Saturday, November 2, 2024
Homeख़ास खबरेंSupreme Court on Calcutta High Court: बड़ी खबर! 'लड़कियों को अपनी यौन...

Supreme Court on Calcutta High Court: बड़ी खबर! ‘लड़कियों को अपनी यौन इच्छाओं पर काबू रखने की कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने पलटा, जानें डिटेल

Date:

Related stories

चुनाव से पहले ‘फ्रीबीज’ वाले ऐलान पर Supreme Court की सख्ती, केन्द्र के साथ Election Commission को जारी किया नोटिस

Supreme Court on Freebies: भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यही वजह है कि हमारे देश में मतदाता अपनी मनमर्जी और अपनी पसंद से सरकारों को चुनते हैं। यदि सरकारें उनके (जनता) मंशा के अनुरूप काम न करें तो चुनाव के माध्यम से उन्हें बदल भी दिया जाता है।

‘कम से कम भगवान को राजनीति..,’ Tirupati Laddu Case में SC का सख्त रूख, आंध्र प्रदेश सरकार को जमकर लगी फटकार; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Tirupati Laddu Case: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित उच्चतम न्यायालय (SC) में आज तिरुपति देवस्थानम मंदिर के लड्डूओं में कथित रूप से मिलावट से जुड़े मामले पर सुनवाई हो रही है।

SC का बड़ा फैसला! Child Pornography से जुड़ा कंटेंट डाऊनलोड करना अब अपराध, POCSO एक्ट को लेकर सरकार को दी खास सलाह

Supreme Court on Child Pornography: सुप्रीम कोर्ट ने आज चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है।

Supreme Court on Calcutta High Court: सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें “किशोर लड़कियों को अपनी यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने” की सलाह दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यक्ति की सजा भी बहाल कर दी, जिसे हाई कोर्ट ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप से बरी कर दिया था, जिसके साथ उसका ‘रोमांटिक अफेयर’ था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पिछले साल हाईकोर्ट ने एक नाबालिग से रेप करने वाले व्यक्ति को बरी कर दिया था और कहा था कि नाबालिग लड़कियां “दो मिनट के आनंद के आगे झुकने” के बजाय अपनी यौन इच्छाओं को “नियंत्रित” करें। हालांकि इसके बाद से ही एक नए विवाद ने जन्म ले लिया था। मामला इतना बढ़ गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले पर टिप्पणी की थी और हाईकोर्टे के इस टिप्पणी को गलत ठहराया था। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया और निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते है इस मामले में आरोपी को दोषी माना है।

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को पलटा

न्यायमूर्ति अजय एस ओक और न्यायमूर्ति उज्जल भुयान की पीठ ने सुनवाई के दौरान कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया। जिसमें लड़कियों को अपने यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने के लिए कहा गया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस टिप्पणी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। आरोपी को दोषी करार देते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट ने कहा कि विशेषज्ञों की एक समिति उसकी सजा पर फैसला करेगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को फटकार लगाते हुए कहा कि यह केवल इन टिप्पणियों के बारे में नहीं है, बल्कि अदालत के निष्कर्षों के बारे में है। ऐसे फैसले लिखना बिल्कुल गलत है। न्यायाधीशों ने किस तरह के सिद्धांतों का आह्वान किया है?

Latest stories