Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंSupreme Court ने कहा Demonetization का निर्णय सही, उद्देश्य पूरा हुआ या...

Supreme Court ने कहा Demonetization का निर्णय सही, उद्देश्य पूरा हुआ या नहीं,कोई मायने नहीं रखता

Date:

Related stories

Supreme Court  ने लिया बड़ा फैसला, कहा केस फाइलों में वादियों की जाति, धर्म पूछना करें बंद

Supreme Court: दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट ने कुछ राज्यों की प्रचलित उस प्रथा पर कड़ी आपत्ति जताई हैं। जिसमें अब वादकारियों से उनकी जाति या धर्म का उल्लेख नहीं करना होगा।

Raghav Chadha: संसद सदस्‍यता निलंबन को चुनौती देने अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आप नेता राघव, जानें क्‍या है पूरा मामला

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सदन से अपने निलंबन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सांसद आवास को खाली करने का आदेश देने वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले को भी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

Delhi News: पटाखों को लेकर सरकार के बाद अब SC का बड़ा फैसला, राजधानी में इस दीवाली भी जारी रहेगा बैन

Delhi News: पटाखा जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए राजधानी दिल्ली में किसी भी तरह के पटाखे को जलाने की मंजूरी देने से साफ इंकार कर दिया है।

Supreme Court के इस फैसले से B.Ed डिग्रीधारी फंसे तो वहीं, BSTC अभ्यर्थियों के लिए आई राहत भरी खबर

BSTC vs B.Ed: देश में इस समय शिक्षकों को लेकर ऐसा माहौल है कि आए दिन उनकी खबरे सामने आजती रहती हैं। इनमें शिक्षक भी होते हैं और शिक्षक की तैयारी कर रहे बीएड और बीएसटीसी के छात्र भी।

Supreme Court on Demonetization: सुप्रीम कोर्ट ने आज दिए अपने निर्णय में केन्द्र द्वारा नोटबंंदी के निर्णय की प्रक्रिया को सही ठहराया है इसलिए उस अधिसूचना को निरस्त करने की कोई आवश्यकता नहींं है । उच्चतम न्यायालय ने 8 नवंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की अधिसूचना में कोई भी त्रुटि नहीं पायी है। इसलिए इस अधिसूचना को निरस्त नहीं किया जा सकता है और सभी सीरीज के नोट वापस लिये जा सकते हैंं।

आपको बता दें कि न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की एक पीठ ने 4:1 के बहुमत से केन्द्र के द्वारा 500 तथा 1000 के नोटों को बंद करने के निर्णय कोे यथावत रखा है। उच्चतम न्यायालय मेंं कुल 58 याचिकाएं लगाई गई थीं। जिसके द्वारा नोटबंदी के निर्णय में कमियां गिनाई गई थीं। न्यायमूर्ती अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 न्यायाधीशों की पीठ ने विगत वर्ष 7 दिसंबर को ही सुनवाई पूर्ण कर ली थी। इसी आशय का न्यायमूर्ती बी.आर. गवई ने आज सोंंमवार को निर्णय पढा। जिस पर न्यायमूर्ती एस. अब्दुल नज़ीर, ए. एस. बोपन्ना और वी. रामासुब्रमण्यम ने भी सहमति जताई, जबकि न्यायमूर्ती बी.वी.नागरत्ना ने अपना निर्णय अलग से पढते हुए कहा कि इस अधिसूचना में आरबीआई की धारा 26(2) का उल्लंघन करते हुए नोटबंदी लागू की गई थी। अल्पमत की इस एक असहमति का उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर कोइ प्रभाव नहीं पढेगा।

साथ ही साथ उच्चतम न्यायालय ने ये भी कहा कि आरबीआई को कोई भी स्वतंत्र शक्ति नहीं है कि वह बंद किये गए नोटों की तारीख बदल दे केन्द्र सरकार आरबीआई की अनुशंसा पर ही निर्णय ले सकती है।

ये भी पढें: Covid-19 की नीतिगत विफलता से घबराए President Xi Jinping, निबटाए Wang Yi, Qin Gang होंगे नये विदेश मंत्री

न्यायमूर्ती गवई क्या बोले

न्यायमूर्ती बी.आर.गवई ने बहुमत के निर्णय को पढते हुए कहा कि नोटबंदी का उन उद्देश्यों से उचित संबंध था। जिसके द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण तथा कालाबाजारी को समाप्त करना था। जिसकी मांग की गई थी। अब यह कहना प्रासंगिक नहीं कि उद्देश्य प्राप्त कर सके अथवा नहीं। पीठ ने 52 दिनों में नोटों को बदलने की अवधि को भी अनुचित नहीं माना।

निर्णय प्रक्रिया भी गलत नहीं

उच्चतम न्यायालय के अनुसार न्यायालय केन्द्र की आर्थिक नीतियों पर एक सीमा तक ही हस्तक्षेप कर सकता है। आपको पता होना चाहिए कि केन्द्र सरकार और आर.बी.आई के मध्य लगभग 6 माह तक नोटबंदी के विषय पर चर्चा हुई थी तब इसकी निर्णय प्रक्रिया को गलत नहीं कह सकते। जहां तक नागरिकों को हुई असुविधा का प्रश्न है यह देखने की आवश्यकता है कि उनका उद्देश्य क्या था ?

न्यायमूर्ती बी.वी. नागरत्ना की राय थी बहुमत के विपरीत

5 न्यायाधीशों की पीठ में न्यायमूर्ती बी.वी. नागरत्ना की राय बहुमत के अकेले विपरीत थी। उनके अनुसार “केंद्र सरकार के संकेत पर ही नोटों की सभी सीरीज का विमुद्रीकरण बैंक के विमुद्रीकरण की तुलना में कहीं अधिक गंभीर विषय है। इसलिए, इसे पहले कार्यकारी अधिसूचना के माध्यम से और फिर कानून के माध्यम से किया जाना चाहिए था” इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि धारा 26(2) के अनुसार नोटबंदी का प्रस्ताव आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड से ही आ सकता है । आर.बी.आई ने जो साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं वह सिद्ध करते हैंं कि बैंंक ने नियमों का पालन न करते हुए केन्द्र सरकार की आकांक्षाओं की पूर्ती की है।

ये भी पढें: सार्वजनिक मंचों से जीवनभर रही दूर PM Narendra Modi की मां हीरा बा,जानें मात्र…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories