Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSupreme Court on Hate Speech: हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट ने...

Supreme Court on Hate Speech: हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- धर्म के आधार पर हेट क्राइम की कोई जगह नहीं

Date:

Related stories

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Supreme Court on Hate Speech: देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक गंभीर मसले पर सख्त टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच और हेट क्राइम से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हेट स्पीच को लेकर अब लोगों में आम सहमति बढ़ रही है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, ऐसे में यहां पर धर्म के आधार पर हेट क्राइम की कोई जगह नहीं है।

हेच स्पीच से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता

शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर राज्य अभद्र भाषा को स्वीकार करता है, तभी इसका समाधान निकाला जा सकता है। अदालत ने आगे कहा कि देश में हेच स्पीच के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे किसी भी हाल में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है। इन पर राज्य सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। राज्य सरकार को ऐसे मसलों को सख्ती से निपटना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः REET Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले से पेशेवर छात्रों के खिले चेहरे, जानें किसकी उम्मीदों को लगे पंख

सुप्रीम कोर्ट ने की हेच स्पीच पर सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केएम जोसेफ की अगुवाई वाली बेंच ने साल 2021 में नोएडा में 62 साल के काजीम अहमद शेरवानी हेच स्पीच का शिकार हो गए थे। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि क्या हेट क्राइम को पहचाना जाएगा या फिर उसे दबा दिया जाएगा। अदालत ने पूछा कि क्या आप स्वीकार नहीं करेंगे कि ये हेट क्राइम है। हम कुछ भी गलत नहीं कह रहे हैं। बस अपनी समस्या को सबके सामने रख रहे हैं।

ऐसे अधिकारी लापरवाही करके बच नहीं सकते

अदालत ने आगे कहा कि ऐसे अपराधों पर कार्रवाई नहीं होती है तो परेशानी होती है। चाहे वह अल्पसंख्यक हो या फिर बहुसंख्यक हो, कुछ अधिकार सभी के लिए होते हैं। वहीं, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोपों पर अदालत ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अधिकारी लापरवाही करके बच नहीं सकते हैं। हमें एक उदाहरण पेश करना होगा, तभी हम विकसित देशों की श्रेणी में आ पाएंगे। अदालत ने आगे कहा कि जो कोई पुलिस स्टेशन आ रहा है, उसे आरोपी जैसा महसूस नहीं कराया जाना चाहिए।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2021 में 4 जुलाई को एक 62 साल का व्यक्ति नोएडा सेक्टर 37 से अलीगढ़ जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे लिफ्ट देने का प्रस्ताव दिया। मगर उसके मुस्लिम होने के चलते उसे धर्म के आधार पर प्रताड़ित किया गया। इसके बाद जब वह पुलिस थाने गया तो वहां पर कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं था, इसलिए उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी।  

ये भी पढ़ेंः E20 Petrol: इंडिया एनर्जी वीक और HAL हैलीकॉप्टर फैक्ट्री का PM Modi ने किया उद्घाटन, 11 राज्यों में मिलेगा अब एथेनॉल वाला पेट्रोल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories