Wednesday, October 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSupreme Court: अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में PIL दाखिल, 24 अप्रैल को SC...

Supreme Court: अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में PIL दाखिल, 24 अप्रैल को SC में होगी सुनवाई

Date:

Related stories

चुनाव से पहले ‘फ्रीबीज’ वाले ऐलान पर Supreme Court की सख्ती, केन्द्र के साथ Election Commission को जारी किया नोटिस

Supreme Court on Freebies: भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यही वजह है कि हमारे देश में मतदाता अपनी मनमर्जी और अपनी पसंद से सरकारों को चुनते हैं। यदि सरकारें उनके (जनता) मंशा के अनुरूप काम न करें तो चुनाव के माध्यम से उन्हें बदल भी दिया जाता है।

‘कम से कम भगवान को राजनीति..,’ Tirupati Laddu Case में SC का सख्त रूख, आंध्र प्रदेश सरकार को जमकर लगी फटकार; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Tirupati Laddu Case: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित उच्चतम न्यायालय (SC) में आज तिरुपति देवस्थानम मंदिर के लड्डूओं में कथित रूप से मिलावट से जुड़े मामले पर सुनवाई हो रही है।

SC का बड़ा फैसला! Child Pornography से जुड़ा कंटेंट डाऊनलोड करना अब अपराध, POCSO एक्ट को लेकर सरकार को दी खास सलाह

Supreme Court on Child Pornography: सुप्रीम कोर्ट ने आज चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट 24 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड (Atiq Ahmed Murder Case) की जांच की मांग पर सुनवाई करेगा। इसको लेकर वकील विशाल तिवारी की ओर से एक याचिका दायर की गई है। वकील ने अतीक-अशरफ हत्या की जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने याचिका में एनकाउंटर का सवाल भी उठाया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग भी की है।

15 अप्रैल को हुई थी हत्या

बता दें, 15 अप्रैल यानी शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इसी दौरान तीन हमलावर अचानक पहुंचे और दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अगले दिन दोनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और देर शाम कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने भी की थी ये मांग

इसके बाद वकील विशाल तिवारी के अलावा पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। नई दाखिल हुई याचिकाओं की सुनवाई के अनुरोध पर आज जब चीफ जस्टिस विचार कर रहे थे, इस दौरान वकील अपनी बात रखने के लिए मौजूद थे। लेकिन आज सुनवाई नहीं हुई और 24 अप्रैल की तारीख (Supreme Court) दे दी गई।

ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election: मेयर चुनाव को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति, आखिरी दिन तक नहीं हुआ BJP प्रत्याशियों का ऐलान

क्या है पूरा मामला

गौर हो कि अतीक अहमद की हत्या से एक दिन पहले उसके बेटे असद अहमद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इस दौरान उसका एक साथी भी पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया था। इसके अगले दिन ही अतीक अहमद की भी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और जांच के लिए SIT का गठन किया। SIT दो महीने के अंदर इस मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

Latest stories