Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंSupreme Court ने फॉर्म 17सी पर आधारित डेटा को सार्वजनिक करने वाले...

Supreme Court ने फॉर्म 17सी पर आधारित डेटा को सार्वजनिक करने वाले याचिकाकर्ताओं की सभी दलीले को किया खारिज, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Amit Shah: डॉ अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री को घेरा! Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi समेत कई MPs ने की बड़ी मांग

Amit Shah: सदन में बीते कल के बाद आज फिर एक बार 'अंबेडकर-अंबेडकर' का नारा तेजी से गूंज रहा है। हालांकि, बीते कल और आज की गूंज में फर्क है। 17 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में डॉ. भीम राव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था।

EVM मुद्दे पर कमजोर पड़ रही Congress! CM Omar Abdullah के बाद TMC ने दिखाया आईना; क्या गठबंधन पर पड़ेगा असर?

Abhishek Banerjee: चुनावी दौर विधानसभा या लोकसभा (Lok Sabha) का समापन जब भी होता है, तब ईवीएम (EVM) का जिक्र होना सामान्य है। ईवीएम का जिक्र विशेष तौर पर देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस करती है और बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाती है।

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

Mamata Banerjee के नेतृत्व क्षमता पर Lalu Yadav, Sharad Pawar के बयान से INDIA Alliance में दरार! TMC सांसदों ने की बड़ी मांग

Mamata Banerjee: संसद के शीतकालीन सत्र से इतर देश की राजनीति में एक अलग मुद्दे पर चर्चा छिड़ी है। मुद्दा है विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) में नेतृत्व का। विपक्ष की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को विपक्षी गठबंधन की कमान सौंपने की डिमांड कर रही है।

Parliament Winter Session: Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार! Congress के साथ जानें से क्यों कतरा रहे TMC, SP के सांसद?

Parliament Winter Session: सदन में आज अडानी-अडानी के नारे गूंज रहे हैं। शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष 'अडानी' मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है।

Supreme Court: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने फॉर्म 17सी पर आधारित डेटा को सार्वजनिक करने की याचिकाकर्ताओं की सभी दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया। गौरतलब है कि इसे लेकर सांसद कपिल सिब्बल ने डेटा सार्वजनिक करने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फॉर्म 17सी को सार्वजनिक करने के मामले को खारिज कर दिया है। मालूम हो कि इसे लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार यानि 22 मई को एफिडेविट दाखिल किया था।

Supreme Court ने क्या कहा?

मतदाता मतदान डेटा साझा करने के लिए ईसीआई द्वारा कोई वैधानिक आवश्यकता नहीं होने के मद्देनजर, अदालत ने कहा कि “अब मुझे खुली अदालत में कहना होगा कि यह, आ बेल मुझे मार” जैसा है। कोर्ट ने आगे कहा कि अदालत ने आधारहीन आशंकाओं और संदेहों के बारे में चुनाव आयोग की चिंताओं को पूरी तरह से मान्यता दी। हम पहले से चल रही किसी भी चीज को बाधित नही कर सकते है।

कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर उठाएं थे सवाल

दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि “फॉर्म 17 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया जाता है और मतदान के अंत में पोलिंग एजेंट को दिया जाता है। अब ईसीआई उस डेटा को वेबसाइट पर क्यों नहीं डालता? समस्या क्या है? इस प्रक्रिया में क्या हो सकता है कि गिने जाने वाले वोटों की संख्या वास्तव में डाले गए वोटों की संख्या से अधिक होगी। हमें नहीं पता कि क्या सही है? ECI इसे वेबसाइट पर डालने से क्यों कतरा रहा है? कोई भी इसे रूपांतरित नहीं कर सकता। पार्टियों को संदेह हो रहा है”।

चुनाव आयोग ने दायर किया था हलफनामा

मालूम हो कि बुधवार को चुनाव आयोग ने फॉर्म17सी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया था जिसमें कहा गया था कि “चुनाव आयोग ने अदालत को बताया कि डेटा जारी करने से भ्रम पैदा हो सकता है क्योंकि इसमें डाक मतपत्र के आंकड़े शामिल हैं, और प्रकाशित संख्याओं की छवियों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और इससे “व्यापक असुविधा” हो सकती है”।

Latest stories