Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यPM मोदी ने '75 डे हार्ड चैलेंज' वाले रेसलर के साथ किया...

PM मोदी ने ’75 डे हार्ड चैलेंज’ वाले रेसलर के साथ किया श्रमदान, वीडियो जारी कर दिए ये संदेश

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Swachh Bharat Mission: देश में इन दिनों स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को अलग-अलग जगहों पर साफ-सफाई करते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान आज पीएम मोदी भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने और हरियाणा (सोनीपत) के अंकित बैयनपुरिया के साथ श्रमदान करते नजर आए। इसकी जानकारी पीएम ने स्वयं अपने ‘X’ हैंडल से जारी की और लोगों को इसके तहत एक संदेश देने का काम भी किया।

बता दें कि देश में गांधी जयंती को लेकर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि लोग अपने आस-पास के परिवेश को साफ रखें। इसी क्रम में रेसलर अंकित बैयनपुरिया ने भी ’75 डे हार्ड चैलेंज’ के तहत साफ सफाई का प्रण लिया था।

पीएम मोदी ने वीडियो जारी कही अहम बात

बता दें कि पीएम मोदी ने इस संबंध में वीडियो जारी कर लोगों के लिए कई अहम बात कही। उन्होंने कहा कि देश आज स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है। ऐसे में मैने और अंकित बैयनपुरिया ने भी यही किया है। हमने इसमें स्वच्छता के साथ-साथ फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। इस दौरान पीएम मोदी बैयनपुरिया से बात करते भी नजर आते हैं।

पीएम ने राम-राम के साथ की बात-चीत की शुरुआत

बता दें की पीएम मोदी ने बैयनपुरिया से बात की शुरुआत ‘राम-राम सारयाने’ के साथ की। इस दौरान पीएम मोदी को बैयनपुरिया का हाल-चाल पूछते सुना जा सकता है। वहीं पीएम अंकित से उनके फिटनेस से संबंधित प्रश्न पूछते हुए कहते है कि आप फिटनेस के लिए इतनी मेहनत करते हैं, ये आपके स्वच्छता अभियान में कैसे मदद करेगा? इसके जवाब में अंकित को ये कहते हुए सुना जाता है कि वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है और अगर वातावरण स्वच्छ रहेगा, तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। पीएम मोदी द्वारा उनके एक्स ‘X’ हैंडल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में स्वच्छता से जुड़े अन्य कई पहलुओं पर बात-चीत करते सुना जा सकता है।

2014 में हुई थी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत

बता दें कि वर्ष 2014 में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने पहली बार स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान लोगों से अपील की गई थी कि वे अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें। इसके साथ ही लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा करने की अपील भी की गई थी। तब से लगातार हर वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई की जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here