Swati Maliwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सासंद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट विवाद के बीच दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को ”बीजेपी की साजिश” का हिस्सा बताकर आरोपो को खारिज कर दिया। आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने साजिश रची और स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास पर भेजा।
आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
17 मई को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “जबसे अरविंद केजरीवाल जी को बेल मिली है, तबसे बीजेपी बौखलाई हुई है। तभी इस बार सीएम के ख़िलाफ़ षड्यंत्र में भाजपा ने Swati Maliwal को चेहरा बनाया। 13 मई को स्वाति मालीवाल को बिना appointment के CM हाउस इसलिए भेजा गया, ताकि मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाये जा सके। वो ज़बरदस्ती CM हाउस में घुसी और जब CM नहीं मिले जो साज़िश में विभव कुमार को ही फँसा दिया”।
ईडी सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान आतिशी ने कहा कि “जिस तरह से विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल कर बीजेपी में शामिल कराने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला इस्तेमाल किया गया। स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है, एफआईआर हो चुकी है और जांच चल रही है और इसी का इस्तेमाल करके स्वाति मालीवाल से ये साजिश कराई गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि कौन है किस-किस के संपर्क में थीं, स्वाति मालीवाली किन-किन बीजेपी सदस्यों से कब-कब मिलीं, कॉल और व्हाट्सएप पर क्या बातचीत हुई”। इसी को लेकर सियासी घमासान जारी है। आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने इसे बीजेपी का साजिश बताई है।