Tamil Nadu 11th Result 2024: तमिलनाजडु बोर्ड ने 11वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस बार कुल 91.17 छात्र उत्तीर्ण हुए है। छात्र तमिलनाडु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है। मालूम हो कि बोर्ड ने 4 मार्च से 25 मार्च 2024 के बीच 11वीं एग्जाम का आयोजन किया था।
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
●tnresults.nic.in
●dge.tn.gov.in
●digilocker.gov.in
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
●छात्र सबसे पहले तमिलनाडु की अधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।
●वहां दिए गए Tamil Nadu 11th resuts 2024 लिंक पर क्लिक करें।
●सारी जरूरी डिटेल जिसमें आपका रोल नंबर, नाम, रोल कोड दर्ज करें।
●उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
●इसके बाद आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
●भविष्य के लिए आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
पिछले साल का यह था परिणाम
साल 2023 में तमिलनाडु बोर्ड 11वीं कक्षा की रिजल्ट की बात करें तो कुल 90.33 फीसदी छात्र पास हुए थे। जो पिछली साल के मुकाबले इस बार ज्यादा है। वहीं साल 2022 में 11वीं क्लास का रिजल्ट 90.07 दर्ज किया गया था। पिछले दो साल के मुकाबले इस बार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
इन जिलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
आपको बता दें कि कोयंबटूर जिले में, 96.02 प्रतिशत छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए उत्तीर्ण किया है। इरोड जिला 95.56 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि तिरुपुर जिला 95.23 प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण होने के साथ तीसरे स्थान पर है।
कुल 91.17 छात्र हुए पास
गौरतलब है कि जारी आंकड़े के अनुसार इस बार 11वीं क्लास की परीक्षा के लिए कुल 8,11,172 छात्र उपस्थित हुए जिनमें से 7,39,539 छात्र पास हुए। जिसके कारण इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 91.17 रहा। हालांकि पिछले 2 सालों के मुकाबले इस बार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।