Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंTamil Nadu Dahi Label Row: तमिलनाडु में 'दही' पर हुआ बवाल तो...

Tamil Nadu Dahi Label Row: तमिलनाडु में ‘दही’ पर हुआ बवाल तो FSSAI ने लिया यू टर्न, जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Udhayanidhi Stalin: हिंदी विरोध से सनातन धर्म पर विवादित बयान तक! CM MK Stalin के बेटे उदयनिधि के रुख पर क्यों हो रही चर्चा?

Udhayanidhi Stalin: 'हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है। जिस तरफ भी चल देंगे, रास्ता हो जाएगा।' सियासी हालात पर लिखा ये शेर तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की राजनीति को चरितार्थ कर रहा है।

DMK Map Controversy: Pakistan को सौंपे गए J&K के हिस्से! सनातन को लेकर विवादों में रही MK Stalin की पार्टी पर गंभीर आरोप

DMK Map Controversy: वर्ष 2023 के दौर में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्तारुढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) खूब सुर्खियों में रही थी। इस दौरान पार्टी के नेता व CM MK Stalin के पुत्र (वर्तमान डिप्टी सीएम) उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) पर सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को चोट पहुंचाने व आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।

CM Chandrababu Naidu के बाद MK Stalin ने जनसंख्या वृद्धि पर दिया जोर, क्या दक्षिण में प्रभावित होगा हिंदु-मुस्लिम समीकरण?

CM Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की तो कई तरह के सवाल उठने लगे है। चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने बीते दिन बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए दक्षिणी राज्यों में नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही थी।

Tamil Nadu News: BSP चीफ की हत्या से चढ़ा राज्य का सियासी पारा, BJP ने DMK सरकार पर उठाए गंभीर सवाल; जानें डिटेल

Tamil Nadu News: देश के दक्षिणी हिस्से में बसे राज्य तमिलनाडु से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या कर दी गई है।

TN News: क्या Google Pixel निर्माण इकाई की स्थापना से 1 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना होगा साकार? जानें CM MK Stalin की तैयारी

TN News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन राज्य के अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ व मजबूत करने के लिए खूब प्रयासरत नजर आते हैं। सीएम स्टालिन का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 के पहले तमिलनाडु की अर्तव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाया जाए।

Tamil Nadu Dahi Label Row: तमिलनाडु में ‘दही’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ओर से दही का नाम बदलने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है। एफएसएसएआई (FSSAI) की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक Curd या तायिर को अब दही लिखा जाएगा। वहीं, विवाद के बाद FSSAI ने यू टर्न ले लिया है।

सीएम स्टालिन ने केंद्र पर साधा निशाना (Tamil Nadu Dahi Label Row)

FSSAI के इस निर्देश के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दही के पैकेट पर ‘दही’ लिखकर हिंदी थोपने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने FSSAI को लेकर एक प्रकाशित एक खबर भी शेयर की है। इसमें कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को पैकेट पर दही को प्रमुखता से ‘दही’ लिखने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: दिल्ली और पंजाब के बाद क्या कर्नाटक में भी चलेगा ‘झाड़ू’ का जादू, AAP ने किए ये वादे

हिंदी थोपने का किया जा रहा काम

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि हिंदी थोपने की बेशर्म जिद दही के एक पैकेट तक आ गई है। उन्होंने कहा कि हमारे अपने राज्यों में तमिल और कन्नड़ को हटा दिया गया है। स्टालिन ने कहा कि हमारी मातृभाषाओं की अवहेलना की जा रही है। वहीं, डीएमके नेता टीके एलंगोवन ने कहा कि प्रत्येक राज्य को अपनी भाषा में लिखने दीजिए। संविधान की रक्षा करना सरकार का दायित्व है। इन सबमें FSSAI क्यों दखल दे रहा है।

FSSAI ने लिया यू टर्न

‘दही’ शब्द पर सियासत शुरू होने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने यू टर्न ले लिया है। उन्होंने अपना आदेश वापस ले लिया है। साथ ही आज यानी गुरुवार को एक नया प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है। संशोधित प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि दही शब्द को अंग्रेज में Curd भी लिख सकते हैं। साथ ही स्थानीय भाषा में से किसी एक का जिक्र कर सकते हैं।

Latest stories