Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरि से बीते रात एक दुखद खबर सामने आई। इसके तहत पर्यटकों को ले जा रही एक बस के खाई में गिरने के कारण 9 लोगों के मौत की खबर मिली है। वहीं इस भीषण हादसे में 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मिली जानाकरी के अनुसार मृतक तेनकासी जिले के काडयम के रहने वाले थे। बीते रात तक मृतकों की संख्या 8 थी जो कि देर सुबह बढ़कर 9 हो गई है। स्थानिय प्रशासन मामले की जांच कर राहत बचाव का कार्य में जुटा है और हर पल की अपडेट साझा कर रहा है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और साथ ही मृतकों व घायलों के लिए वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है।
कुन्नूर से तेनकासी जा रहे थे यात्री
बता दें कि इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे जो कि कुन्नूर से तेनकासी जा रहे थे। ज्यादातर यात्री तेनकासी जिले के रहने वाले थे। कहा जा रहा है कि इस दौरान बस चालक के कंट्रोल खोने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे यह भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत व 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं प्रशासन की टीम लगातार इस मामले में सक्रिय है और राहत बचाव कार्य को पूरा कर लोगों को बचाने में जुटी है।
CM एम.के. स्टालिन ने जताया दुख
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस बस दुर्घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस बस हादसे में मृतकों के लिए 2 लाख रुपये का आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं इसके अलावा गंभीर रुप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये व मामूली रुप से घायल लोगों के लिए 50000 रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। वहीं इसके अतिरिक्त मामले की जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद इसके कारण का पता लगाया जा सकेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।