Friday, December 20, 2024
Homeदेश & राज्यविधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना पहुंचे PM मोदी, तिरुपति बालाजी दरबार...

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना पहुंचे PM मोदी, तिरुपति बालाजी दरबार में दर्शन-पूजा कर कही ये बात

Date:

Related stories

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Telangana Assembly Election 2023: भारत के दक्षिणी राज्यों में प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक तिरुपति बालाजी दरबार की विशेष मान्यता है। आज फिर एक बार तिरुपति बालाजी दरबार को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किए हैं। इसकी जानकारी पीएम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से सामने आई है। उन्होंने लिखा कि देश के 140 करोड़ नागरिकों की अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए आज श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रार्थना की। बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव संपन्न होने है और इसी क्रम में पीएम अपनी पार्टी के समर्थन में रैलियां करेंगे।

140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रार्थना

देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आज पीएम मोदी भी पहुंचे। उन्होंने श्री बालाजी के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन भी किया। पीएम मोदी के तंलेगाना दौरे की जानकारी उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से सामने आई। सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया कि पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रार्थना की है। खबर है कि पीएम इसके बाद से तेलंगाना में कई चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

30 नवंबर को होने हैं चुनाव

चुनाव आयोग ने नवंबर में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना जैसे राज्य हैं। तेलंगाना में ये चुनाव 30 नवंबर को संपन्न होंगे और सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को एक साथ घोषित किए जाएंगे। खबर है कि आज पीएम मोदी इसी क्रम में सूबे के आरटीसी क्रॉसरोड से काचेगुड़ा क्रॉसरोड तक रोड शो करेंगे। वहीं आज दोपहर 12 बजे मोदी महबूबाबाद और 2 बजे करीमनगर में भी पीएम मोदी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

“ये राह नहीं आसान”

देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के लिए तेलंगाना की राह आसान नहीं होने वाली है। बता दें कि सूबे में सीएम केसीआर के नेतृत्व में स्थानिय पार्टी बीआरएस सत्ताधारी दल के रुप में है। वहीं विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस भी भरपूर कोशिश में है कि दक्षिण में अपने खोए प्रभुत्व को फिर हासिल किया जाए। हालाकि तमाम कठिनाई और कड़े मुकाबले के बीच भाजपा की कोशिश भी काबिले गौर है। भाजपा ने तेलंगाना को जीतने के लिए अपने कई वरिष्ठ नेताओं की फौज लगाई है। इसमें पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य कई नेता शामिल हैं। अब आगामी 3 दिसंबर को ये देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी के साथ इन नेताओं की मेहनत कितनी रंग लाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories