Home ख़ास खबरें Telangana Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद पर जानलेवा हमला,...

Telangana Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद पर जानलेवा हमला, पेट में घोंपा चाकू, जांच में जुटी पुलिस

Telangana Election 2023: तेलंगाना के मेडक से सांसद और विधानसभा चुनाव में BRS प्रत्याशी कोथा प्रभाकर रेड्डी पर सोमवार को चाकू से हमला किया गया। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो सिद्दीपेट के सुरामपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

0
Kotha Prabhakar Reddy
Kotha Prabhakar Reddy

Telangana Election 2023: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले के तुरंत बार उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार करने के बाद उन्हें हैदराबाद ट्रांसफर किया गया है।

वहीं, आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं सांसद

दरअसल, BRS ने इस बार सांसद को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है। इसी के चलते वह चुनाव प्रचार करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव की है। यहां पर बीआरएस पार्टी से सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार के दौरान गए हुए थे। तभी एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि कोथा प्रभाकर बीआरएस की ओर से दुब्बका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हाईप्रोफाइल केस को देखते हुए पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमले की वजह भी साफ हो जाएगी।

बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे सांसद

बता दें कि कोटा प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना के मेडक जिले से सांसद हैं और उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में उतारा गया है। ऐसे में वह पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में प्रचार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट पर चाकू लगने से प्रभाकर रेड्डी बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे।फिलहाल, वह खतरे से बाहर हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version