Telangana Free Electricity: साल के अंत में तेलंगाना (Telangana) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश की सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल मुख्यमंत्री केसीआर ने मुस्लिम धोबियों को लेकर घोषणा की है कि उन्हें हर महीने 250 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। ऐलान के तहत जो मुस्लिम लोग भी अपनी लॉन्ड्री चलाते हैं या जिनका धोबी घाट है और फिर वो वहां पर काम करते हैं। उन्हें इस योजना का सीधा फायदा मिलेगा।
तेलंगाना सरकार ने जारी किया सर्कुलर
आपको बता दें कि इस संबंध में तेलंगाना सरकार ने एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि तेलंगाना धोबी सहकारी समितियां फेडरेशन लिमिटेड, बीसी कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया है कि मुस्लिम धोबी समुदाय से जुड़े लोगों को ये मदद मुहैया कराई जाय।
इन्हें भी मिल रहा है फायदा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना सरकार पहले से ही नाई की दुकान चलाने वाले, धोबी घाट पर काम करने वालों को और लॉन्ड्री शॉप पर काम करने वालों को हर महीने 250 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। ये योजना साल 2021 से ही धोबियों से लेकर पिछड़े वर्ग तक को मदद के तौर पर दी जा रही है।
असदुद्दीन ओवैसी के दखल के बाद हुआ ऐलान
मालूम हो कि हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिम समुदाये से जुड़े धोबी समुदाय के लोग हैं, उन्हें भी पिछड़ा वर्ग से जुड़ी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने मुस्लिम धोबियों को हर महीने 250 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की।
तेलंगाना बिजली उत्पादन में बना आत्मनिर्भर
आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते 9 सालों में तेलंगाना में बिजली कटौती की समस्या को दूर कर लिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर ने कई योजनाओं की बदौलत राज्य ने बिजली उत्पादन में खुद को आत्मनिर्भर बना लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।