Home देश & राज्य Telangana मॉडल से होगा Punjab का भूजल रिचार्ज, दो दिवसीय दौरे पर...

Telangana मॉडल से होगा Punjab का भूजल रिचार्ज, दो दिवसीय दौरे पर हैदराबाद पहुंचे CM Mann

0

CM Mann: पंजाब के तेजी से गिर रहे भूजल को समय रहते बढ़ाने के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann)ने अभी से गंभीरता से कोशिश करना शुरु कर दिया है। इसी की संभावनाएं तलाशने के लिए सीएम मान तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैदराबाद के दौरे पर पहुंच गए। उनके साथ राज्य के सिंचाई अधिकारियों की एक टीम भी तेलंगाना के भूजल रिचार्ज तंत्र को समझने की कोशिश कर रहे हैं  कि पंजाब के लिए कौन सा मेकेनिज्म प्रभावी होगा।

सीएम मान ने किया बांधों का निरीक्षण

सीएम मान ने हैदराबाद पहुंच कर तुरंत ही वहां के बांधों का निरीक्षण करने पहुंच गए। तेलंगाना के उच्चाधिकारियों ने सीएम मान को तेजी से गिरते भूजल को कैसे कुशलतापूर्वक बचाया जाए। उन तकनीकों से अवगत कराया जिनमें तेलंगाना ने सफल होकर महारत हासिल की है। सीएम मान अपने दो दिनों के इस दौरे के दौरान राज्य के अलग-अलग बांधों में इस्तेमाल की गई तकनीकों की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: CM Mann ने वाहन स्वामियों को दिया बड़ा तोहफा, होगी लाखों की बचत, जानें…

सीएम मान ने की तेलंगाना की प्रशंसा

सीएम मान ने तेलंगाना के भूजल को बढ़ाने के तरीकों की भूरि-भूरि सराहना की है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पंजाब में लगातार भूजल का अनियंत्रित दोहन हो रहा है और उसका दुरुपयोग भी बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण समूचे राज्य का जल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है। सीएम मान ने कहा कि यहां आकर लगता है कि तेलंगाना जल संरक्षण मॉडल सच में एक क्रांतिकारी मॉडल है। जिसका उद्देश्य गिरते हुए जल स्तर को तेजी से ऊपर उठाने के लिए पानी रिचार्ज करने की गति को बढ़ाना है। उन्होंने अफसोस जताया कि हमारे 150 ब्लॉकों का 78% इलाका डार्क जोन घोषित हो चुका है।

कैसे काम करता है तेलंगाना मॉडल

तेलंगाना सरकार ने समूचे राज्य में गांव गांव स्तर पर नदी, माइनरों के ऊपर छोटे-छोटे चैक डैम बनाए हैं। जो वर्षा काल में वारिश के पानी को स्थानीय स्तर पर ही संचित कर लेते हैं और उन्हें बहकर बर्वाद होने से रोक लेते हैं। इसके दो लाभ प्राकृतिक रुप से मिलते हैं। सिंचाई  के समय जमीन से भूजल दोहन पर रोक लगती है और जगह- जगह भूजल स्तर तेजी से खुद ही ऊपर उठ जाता है  

ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में कलश यात्रा के दौरान हाथी हुआ बेकाबू, कुचले जाने से तीन की मौत, दर्जनों हुए घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version