Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यManipur Violence: लापता छात्रों की हत्या के बाद मणिपुर में तनाव जारी,...

Manipur Violence: लापता छात्रों की हत्या के बाद मणिपुर में तनाव जारी, केंद्र ने अब इस अधिकारी को सौंपी लॉ एंड ऑर्डर की कमान

Date:

Related stories

Manipur Violence: लापता छात्रों की हत्या के बाद से मणिपुर में तनाव का स्थिति बनी हुई है। लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल होने के बाद राज्य में कई जगह हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आ चुकी हैं। इस बीच राज्य में बिगड़ते हालातों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नए अफसर को लॉ एंड ऑर्डर की कमान सौंपी है। केंद्र ने कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राकेश बलवल को मणिपुर मैं तैनात करने का फैसला लिया है।

मणिपुर कैडर के अधिकारी हैं राकेश बलवल

राकेश बलवल को ये जिम्मेदारी इसलिए भी दी गई है, क्योंकि वे मणिपुर को भली भांति जानते हैं। राकेश बलवाल मणिपुर कैडर के आईएएस अधिकारी है। साल 2012 में केंद्र ने उन्हें जम्मू-कश्मीर भेज दिया था। लेकिन, मणिपुर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए केंद्र ने उन्हें फिर होम कैडर में तैनात करने का फैसला किया है।

प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में हिंसक झड़प

लापता छात्रों की हत्या के बाद से मणिपुर में हालात बिगड़े हुए हैं। बुधवार को कई क्षेत्रों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई। हत्या के विरोध में राज्य में कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करने पर मजबूर होना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस गोले भी दागे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया गया।

लापता छात्रों की हत्या के बाद से जारी है तनाव

बता दें कि लापता छात्रों की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आईं थी। इनमें से एक तस्वीर में कथित तौर पर छात्र दो हथियारबंद लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में दो शव दिख रहे हैं। दोनों छात्र 6 जुलाई को लापता हुए थे। छात्रों के शवों की तस्वीर वायरल होने के बाद से राज्य में तनाव का माहौल बना हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here