PM Modi Mann Ki Baat: इस महीने 30 अप्रैल को पीएम मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात एक खास उपलब्धि हासिल करने वाला है। इस दिन ये कार्यक्रम अपने 100 एपिसोड पूरे करने वाला है। इस मौके पर सरकार एक 100 रुपए का सिक्का जारी करने जा रही है। यह सिक्का इतना खास होगा कि इस सिक्के में मन की बात कार्यक्रम का खास लोगो माइक्रोफोन के साथ होगा। इसके पार्श्व में 2023 अंकित होगा।
जानें कैसा होगा सिक्का
सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के प्रसारण पर जारी होने वाले 100 रुपए के सिक्के की कुछ खास खूबी होंगी-
- यह सिक्का चार धातुओं चांदी, तांबा, निकिल और जस्ता के मिश्रण से बना होगा।
- सिक्के की गोलाई 44 मिमी और वजन 35 ग्राम होगा।
- सिक्के के अगले भाग में 100 रु.के साथ रुपए का चिन्ह अंकित होगा, साथ ही आगे के निचले हिस्से में ‘सत्यमेव जयते’ छपा होगा।
- सिक्के के पिछले भाग में 100वें एपिसोड के साथ माइक्रोफोन की फोटो होगी। उस पर 2023 अंकित होगी, साथ ही मन की बात हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा होगा।
- इसके साथ ही इसके किनारे पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में INDIA लिखा होगा।
इसे भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: रायबरेली में बोले CM Yogi, कहा- ‘माफिया अब कहते हैं जान बख्श दो, ठेला लगाकर जीवन जी लूंगा’
जानें और कब-कब जारी हुए
बता दें केंद्र सरकार ने इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण अवसरों पर 100 रुपए के सिक्कों को जारी कर चुकी है..
- महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती पर 100 रुपए का सिक्का जारी हुआ था।
- एआईएडीएमके के संस्थापक एमजीआर की जन्मशती पर भी 100 रुपए का सिक्का जारी किया गया था।
- बीजेपी के सह संस्थापक और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की याद में पीएम मोदी ने 100 रु का सिक्का जारी किया था।
इसे भी पढ़ेंः Protest against WFI Chief: Supreme Court पहुंची महिला पहलवानों के यौन शोषण की गूंज,