Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंलद्दाख से शिमला पहुंची रैंचो के मुहिम की गूंज, जानिए कौन हैं...

लद्दाख से शिमला पहुंची रैंचो के मुहिम की गूंज, जानिए कौन हैं सोनम वांगचुक और क्यों कर रहे आंदोलन?

Date:

Related stories

Himachal Pradesh News: Kullu में गहरी खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस! ड्राइवर की मौत, कई घायल; जानें प्रशासन का पक्ष

Himanchal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में स्थित 'आनी' उपमंडल में यात्रियों से भरी एक निजि बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक आज देर दोपहर एक निजि बस शकेलहड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी।

क्या Himachal में सचमुच ‘टॉयलेट टैक्स’ बटोरेगी Congress सरकार? विवादों के बीच सामने आया पक्ष; यहां क्लियर करें सभी भ्रम

Himachal Toilet Seat Tax: देवभूमि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 'टॉयलेट सीट टैक्स' को लेकर सियासी घमासान मचा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

HP News: ‘योगी मॉडल’ वाले आदेश पर हिमाचल में सियासी संग्राम! BJP ने घटनाक्रम को बताया Rahul Gandhi vs Priyanka की जंग

HP News: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीते कुछ दिनों से तेजी से हिचकोले खा रही है। प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 'योगी मॉडल' की तर्ज पर 'नेम प्लेट' को लेकर ऐसा बयान दिया कि सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं।

Sanjauli Mosque Row: Shimla से लेकर Kullu तक प्रदर्शन का असर, सड़कें सुनसान और दुकानों पर लटका ताला; देखें रिपोर्ट

Sanjauli Mosque Row: हिमाचल प्रदेश के संजौली में स्थित मस्जिद में कथित रूप से अवैध निर्माण को हटाने और प्रवासियों की जांच कराने वाली मांग को लेकर प्रदर्शन का दौर बढ़ता नजर आ रहा है।

Sanjauli Mosque Row: हिंदू संगठनों के प्रदर्शन से पहले छावनी बना Kangana Ranaut का संसदीय क्षेत्र, BNS की धारा 163 लागू

Sanjauli Mosque Row: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में स्थित संजौली नामक स्थान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया है। दरअसल संजौली में स्थित एक मस्जिद के कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Sonam Wangchuk: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थ्री इडियट’ में आमिर खान ने जिस रैंचो दास का किरदार निभाया था और फिल्म के आखिरी सीन में वह लद्दाख की वादियों में जिस फुनसुक वांगड़ू के किरदार में दिखते हैं, वह शख्स हैं सोनम वांगचुक। सोनम ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत 30 जनवरी को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें लोगों से जुड़ने की अपील की थी। उनकी यह मुहिम शिमला में भी रंग दिखाने लगी है। इसको लेकर वांगचुक ने लद्दाख के लोगों से 26 जनवरी के दिन पांच दिवसीय भूख हड़ताल की घोषणा भी की थी। तो आइये जानते और समझते हैं कि क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: सपा सुप्रीमो AKHILESH ने सवर्णों से बनाई दूरी, 2024 में ओबीसी-मुस्लिम कार्ड से मैदान मारने की कर रहे तैयारी

सोनम वांगचुक को किया गया नजरबंद

इस मामले को लेकर वांगचुक ने दावा किया था कि उन्हें उनके संस्थान में नजरबंद कर दिया गया है, हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि “जब उन्होंने खारदुंग ला दर्रे की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने रोका और उनसे लौटने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने विरोध जताया, जिसके चलते कानूनी कार्रवाई के तहत उन्हें उनके संस्थान में वापस लाया गया।“

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लेह पी.डी. नित्या का इस मामले में कहना है, “उन्हें (वांगचुक) खारदुंग ला दर्रे पर पांच दिन की भूख हड़ताल करने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी, क्योंकि वहां तापमान शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है।”

सोनम वांगचुक की क्या है मांग?

लेह लद्दाख में पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए सोनम वांगचुक ने एक मुहिम चलाई है। इसके लिए उन्होंने भूख हड़ताल की घोषणा भी की और यह दावा भी किया कि उन्हें प्रशासन ने उनके ही घर में नजरबंद कर दिया है। सोनम वांगचुक की मांग है कि लेह लद्दाख में संविधान की छठी अनुसूची को लागू किया जाए। साथ ही बेतरतीब औद्योगिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों से यहां के पर्यावरण को भी संरक्षित किया जाए। सोनम वांगचुक ने लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर को घेरते हुए कहा कि एलजी ने इस दिशा में 3 साल से कोई कदम नहीं उठाया है।

शिमला तक पहुँची वांगचुक की मुहिम

सोनम वांगचुक द्वारा जारी किये गए वीडियो के बाद उनकी इस मुहिम को लेह और करगिल में लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक समूहों और छात्र संगठन ने जबरदस्त समर्थन दिया है, लेकिन भाजपा इस मुहिम से दूरियां बनाती दिक रही है। वांगचुक के समर्थन में लोगों ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की। शिमला के रिज मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने अनशन किया और “हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित करो” नाम से मुहिम चलाई।

सामाजिक कार्यकर्ता टिकेंद्र पंवर का कहना है, “जिस तरह की लापरवाही लद्दाख में हो रही है, उसी तरह की लापरवाही हिमाचल में भी बरती जा रही है। हिमाचल में भी बढ़ते उद्योग और अंधाधुंध पेड़ और पहाड़ पर आक्रमण से ग्लेशियर तेजी से पिगल रहे हैं।“

कौन हैं सोनम वांगचुक

51 साल के सोनम वांगचुक ने लद्दाख की तरक्की के लिए कई आविष्कार और शिक्षा में सुधार को लेकर 1994 में ‘ऑपरेशन न्यू होप’ शुरू किया था। उन्होंने लद्दाख में सामुदायिक प्रगति के लिए स्टूडेंट्स एजुकेशन ऐंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख की स्थापना की। इसके बाद उन्होंने लद्दाख और स्थानीय छात्रों में सिक्षा को लेकर जन जागरूक्ता अभियान चलाया। सोनम वांगचुक ने इंजीनियरिंग के क्षैत्र में अपनी पढ़ाई एनआईटी श्रीनगर से की है। वांगचुक को साल 2018 में रेमन मैग्सेसे अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः IAF PLANE CRASH: सुखोई और मिराज फाइटर विमान की आपस में हुई खतरनाक भिड़ंत, वीडियो होश उड़ा देगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories