Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यसोने के गहनों के इंपोर्ट पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, क्या...

सोने के गहनों के इंपोर्ट पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, क्या आम आदमी की जेब पड़ेगा इसका असर ?

Date:

Related stories

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम! आखिर क्यों किसानों के नेता कहे जाते हैं Chaudhary Charan Singh?

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम पारित कराना, कृषि उपज को आयकर दायरे से बाहर रखना। ये सभी निर्णय पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने लिए थे। इसके अतिरिक्त भी चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए कई मिसाल कायम किए जिसके कारण उन्हें किसानों का नेता कहा जाता है।

Gold Import: भारत में ज्यादातर लोग सोना पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी उनमें से एक है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत में सोने की खपत काफी ज्यादा है। ऐसे में सोने का इंपोर्ट भी दूसरे देशों से काफी ज्यादा होता है। ऐसे में सोने की यातायात पर सरकार कुछ हद तक लगाम लगाने का फैसला कर रही है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि, बुधवार को सरकार ने सोने के कुछ गहनों और अन्य सामान के इंपोर्ट पर रिस्ट्रक्शन्स लगाने की घोषणा की है।

डीजीएफपी ने जारी किया नोटिफिकेशन

सोने के कुछ गहनों व अन्य सामान के इंपोर्ट पर रिस्ट्रक्शन्स लगाने के कदम से सरकार का मानना है कि, ऐसा करने से ज्ञान जरूरी चीजों के इंपोर्ट पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। ऐसे में अब जिन भी लोगों को या फिर इंपोर्टर्स को गोल्ड प्रोडक्ट के इंपोर्ट के लिए भारतीय सरकार के लाइसेंस से मंजूरी लेनी होगी। हाल ही में डीजीएफपी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन में कहा गया कि, इन उत्पादों के इंपोर्ट की पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से संशोधित कर फ्री ट्रेड से रिस्ट्रिक्टेड की कैटेगरी में डाल दिया गया है।

Also Read: Delhi Flood Alert: दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ रहा खतरा, निचले इलाकों में घुसा यमुना का पानी, धारा 144 लागू

इस वजह से उठाया सरकार ने ये कदम

सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे का कारण यह है कि, पिछले कुछ समय से कुछ इंपोर्टर्स इंडोनेशिया से प्लेन गोल्ड ज्वेलरी को ला रहे थे और इसके लिए वह कोई भी इंपोर्ट टैक्स भी नहीं दे रहे थे। ऐसे में इस गतिविधि को देखते हुए सरकार ने इस कदम को उठाया है। वहीं मुंबई के एक डीलर का कहना है कि, इंडोनेशिया कभी भी भारत के लिए सोने के गहनों का आयात नहीं रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनों से इंपोर्टर्स ने 34 टन सोना इंडोनेशिया से इंपोर्ट किया है और इसके लिए कोई टैक्स भी नहीं दिया है।

Also Read: Monsoon Rains: पहाड़ों में जल प्रलय, मैदानों में तबाही, PM मोदी ने लिया स्थिति का अपडेट, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा यमुना का पानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories