Gold Import: भारत में ज्यादातर लोग सोना पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी उनमें से एक है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत में सोने की खपत काफी ज्यादा है। ऐसे में सोने का इंपोर्ट भी दूसरे देशों से काफी ज्यादा होता है। ऐसे में सोने की यातायात पर सरकार कुछ हद तक लगाम लगाने का फैसला कर रही है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि, बुधवार को सरकार ने सोने के कुछ गहनों और अन्य सामान के इंपोर्ट पर रिस्ट्रक्शन्स लगाने की घोषणा की है।
डीजीएफपी ने जारी किया नोटिफिकेशन
सोने के कुछ गहनों व अन्य सामान के इंपोर्ट पर रिस्ट्रक्शन्स लगाने के कदम से सरकार का मानना है कि, ऐसा करने से ज्ञान जरूरी चीजों के इंपोर्ट पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। ऐसे में अब जिन भी लोगों को या फिर इंपोर्टर्स को गोल्ड प्रोडक्ट के इंपोर्ट के लिए भारतीय सरकार के लाइसेंस से मंजूरी लेनी होगी। हाल ही में डीजीएफपी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन में कहा गया कि, इन उत्पादों के इंपोर्ट की पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से संशोधित कर फ्री ट्रेड से रिस्ट्रिक्टेड की कैटेगरी में डाल दिया गया है।
इस वजह से उठाया सरकार ने ये कदम
सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे का कारण यह है कि, पिछले कुछ समय से कुछ इंपोर्टर्स इंडोनेशिया से प्लेन गोल्ड ज्वेलरी को ला रहे थे और इसके लिए वह कोई भी इंपोर्ट टैक्स भी नहीं दे रहे थे। ऐसे में इस गतिविधि को देखते हुए सरकार ने इस कदम को उठाया है। वहीं मुंबई के एक डीलर का कहना है कि, इंडोनेशिया कभी भी भारत के लिए सोने के गहनों का आयात नहीं रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनों से इंपोर्टर्स ने 34 टन सोना इंडोनेशिया से इंपोर्ट किया है और इसके लिए कोई टैक्स भी नहीं दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।