The Kerala Story Poster War: ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर पूरे देश मे एक बार फिर दो खेमे बन गए हैं। एक भाजपा शासित राज्य तथा दूसरे भाजपा विरोधी राज्य फ़िल्म को लेकर आमने सामने आ गए हैं। इसी कड़ीं में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर प्रतिबंधित कर दिया है। तो उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में ‘द केरल स्टोरी’ The Kerala Story को टैक्स फ्री कर दिया गया है। तो यूपी में भाजपा मंत्री द्वारा इस फिल्म को लेकर लगाए गए पोस्टर ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर पोस्टर पर तंज कस दिया है।
जानें क्या है पोस्टर में
पोस्टर में एक आतंकी कह रहा है ‘शागिर्दों इन काफिरों की फ़िल्म को किसी भी तरह बैन करवाओ’ , तो
ममता कहती है- ‘ आका मैंने बंगाल में फिल्म बैन कर दी है’ फिर
राहुल कहते हैं- ‘ यस सर , आई एम ट्राइंग माई बेस्ट’, इसके आगे
अखिलेश जबाव देते हैं- ‘ आका, विरोध तो कर रहा हूं, लेकिन बुलडोजर से डर रहा हूं’ सबसे अंत मे
ओवैसी को कहते दिखाया- ‘ हुजूर न सरकार सुन रही है, न अदालत सुन रही है’
इसे भी पढ़ेंःPM Modi राजस्थान को देने पहुंचे, 5500 करोड़ की परियोजनाएं, नाथद्वारा में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
ओवैसी ने किया पोस्टर को लेकर ट्वीट
इधर भाजपा नेता अभिजात ने विपक्षी नेताओं पर देश विरोधी ताकतों से मिलकर उनका मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। अभिजात केस पोस्टर में आतंकी के साथ ममता, राहुल,अखिलेश तथा असदुद्दीन ओवैसी को बात करते दिखाया गया है। इसी पोस्टर को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा ‘ये सब एक ही लैला के दीवाने हैं
इसे भी पढ़ेंः Violence in Pakistan: रावलपिंडी आर्मी हेडक्वार्टर पर Imran Khan समर्थकों ने बोला धावा, पाक में बेकाबू हुए हालात