Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यG20 Summit 2023: अमेरिका और सऊदी के साथ मिलकर क्या नया खेल...

G20 Summit 2023: अमेरिका और सऊदी के साथ मिलकर क्या नया खेल करने की तैयारी में है भारत, चीन को लगेगा जोर का झटका!

Date:

Related stories

G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त जी20 समिट (G20 Summit 2023) चल रही है। समिट में दुनिया भर के नेताओं का जमावड़ा लगा हुई है। जहां, बैठकों के दौरा जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। कहा जा रहा है की इस दौरान PM Modi कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

ऐसा ही एक बड़ा समझौता भारत, अमेरिका, सऊदी और यूरोप के बीच देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है इन देशों के बीच एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर डील होने वाली है। अगर इस डील पर सभी देश सहमत होते हैं तो इससे भारत का काफी फायदा होगा। वहीं, पड़ोसी देश चीन के लिए ये एक बड़ा झटका होगा।

रेलवे और बंदरगाहों पर हो सकती है बड़ी डील

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत (India), अमेरिका (United States), सऊदी अरब (Saudi Arabia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच रेलवे और बंदरगाहों से संबंधित एक बड़ी डील हो सकती है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, “व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और यूरोप के देशों को जोड़ने वाले एक शिपिंग और रेल परिवहन गलियारे की घोषणा नई दिल्ली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर किए जाने की संभावना है।”

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने दिए संकेत

ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर के अनुसार आज जी20 से इतर वैश्विक बुनियादी ढांचे पर केंद्रित बैठक में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) की घोषणा होने की उम्मीद है। इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद इसे महामारी के बाद पूरी तरह से विकसित विश्व व्यवस्था में एक वैकल्पिक आपूर्ति श्रृंखला के रूप में देखा जा सकता है। फाइनर ने कहा कि राष्ट्रपति बिडेन और प्रधानमंत्री मोदी आज बाद में वैश्विक बुनियादी ढांचे पर केंद्रित एक कार्यक्रम के लिए अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।

डील से भारत को होगा बड़ा फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनर ने कहा, “यह सिर्फ रेलवे परियोजना नहीं है, यह एक शिपिंग और रेलवे परियोजना है और लोगों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह कितना व्यापक, महत्वाकांक्षी और अभूतपूर्व होगा।” फाइनर ने इस बनने वाली परियोजना को “सकारात्मक सकारात्मक” करार दिया, जिसका उद्देश्य वंचितों की सेवा करना है। बता दें कि बुनियादी ढांचे के सौदे से मध्य पूर्व के देशों को रेलवे के नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने की उम्मीद है। यह नेटवर्क क्षेत्र के बंदरगाहों से शिपिंग लेन के माध्यम से भारत से भी जुड़ेगा। अगर यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है तो इससे भारत का काफी फायदा होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories