Top 100 Influential Indians of 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के साथ ही दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर पॉपुलैरिटी के मामले में सबसे ऊपर आ गए हैं।
अगर आप नहीं समझे तो आपको बता दें कि ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की 2024 की शीर्ष 100 प्रभावशाली भारतीयों (Top 100 Influential Indians of 2024) की सूची में पीएम मोदी ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ द्वारा जारी की गई लिस्ट से पीएम मोदी की प्रभावशाली तस्वीर एक बार फिर सामने आई है।
Top 100 Influential Indians of 2024 की लिस्ट में PM Modi
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की 2024 की शीर्ष 100 प्रभावशाली भारतीयों की सूची में पीएम मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत का नाम आता है। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पांचवे नंबर पर रहे।
पीएम मोदी की लोकप्रियता में इजाफा
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पीएम मोदी को साल दर साल देश की जनता से अच्छी प्रशंसा मिल रही है। पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर 95.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता के ये आंकड़े कई वैश्विक नेताओं से अधिक है।
‘Indian Express’ की लिस्ट में अन्य नाम
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की लिस्ट में 6वें नंबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सातवें स्थान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आठवें नंबर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नौवे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 10वें नंबर पर अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी का नाम शामिल है।
वहीं, लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15वें स्थान पर हैं। सूची में 16वें स्थान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 18वें नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल काबिज हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।