Top 5 News Headlines Today: आज ही के दिन सीमा सुरक्षा बल यानि (बीएसएफ) का गठन किया गया था। बता दें कि BSF आज अपनी 60वीं स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं आज विश्व एड्स डे भी है। इसके अलावा Cyclone Fengal के कारण तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भयंकर बारिश हो रही है। साथ ही आज आम जनता के जेब पर भी असर पड़ा है, क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। चलिए बताते है आपको आज की खास खबरों के बारे में।
राजस्थान में BSF Raising Day 2024 समारोह किया जाएगा आयोजित
सीमा सुरक्षा बल यानि (बीएसएफ) आज अपना (BSF Raising Day 2024) 60वां स्थापना दिवस मना रही है। गौरतलब है कि इसका गठन 1 दिसंबर 1965 को किया गया था। बीएसएफ की मुख्य उद्देश्य भारत की सभी सीमाओं की रक्षा करना है। सीमा सुरक्षा बल की सिद्धांत है। “कोई भी कार्य, किसी भी समय, किसी भी स्थान पर” इसकी अलावा बीएसएफ दुनिया की सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है।
आज पूरे दुनिया में World Aids Day 2024 मनाया जा रहा है
पूरी दुनिया में आज World Aids Day 2024 मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य इस खतरनाक बीमारी के बाद लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। यह एक ऐसी बिमारी है जिसका कोई वैक्सीन नहीं है, वहीं इसके लक्ष्ण की बात करें तो हमेशा हल्का बुखार रहना, अचानक वजन कम होना, मु्ंह में अल्सर, नींद की समस्या समेत कई शुरूआती लक्ष्ण दिखने लगते है। देशभर में इसके लेकर जगह- जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते है (Top 5 News Headlines Today)।
Cyclone Fengal Tamil Nadu और Puducherry में मचा रहा है तबाही
बीते दिन यानि 30 नवंबर की रात Cyclone Fengal तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटीय इलाके से होकर गुजर गया। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में भीषण बारिश हो रही है जिसके कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं फेंगल तूफान के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तेज हवाएं भी चल रही है। एतिहातन एनडीआरएफ की तैनाती की गई है ताकि किसी अप्रिय घटना से निपटा जा सकें।
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी – Top 5 News Headlines Today
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाती है या कम करती है। इसी बीच तेल कंपनियों ने आम लोगों को झटका देते हुए कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करते हुए 16.50 रूपये बढ़ा दिया है, जिसका सीधा असर अब आम जनता पर पड़ेगा।
5 दिसंबर को महाराष्ट्र के नए सीएम का होगा शपथ ग्रहण समारोह – Top 5 News Headlines Today
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। हालांकि अभी तक महायुति की तरह से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है। वहीं बीते दिन एनसीपी नेता प्रमुख अजित पवार ने कहा था कि सीएम बीजेपी के ही होगा (Top 5 News Headlines Today)।