Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरें'सरकार के जागने से पहले और कितने परिवार..,' Mysore-Darbhanga Express Accident के...

‘सरकार के जागने से पहले और कितने परिवार..,’ Mysore-Darbhanga Express Accident के बाद केन्द्र पर Rahul Gandhi का निशाना

Date:

Related stories

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

‘ST को 28, SC को 12 तो OBC को 27% आरक्षण!’ Rahul Gandhi ने झारखंड में छोड़ा बड़ा चुनावी शिगूफा; जानें क्यों तेज हुई...

Rahul Gandhi: सियासत संभावनाओं का खेल है। यही वजह है कि यहां राजनेता चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने और अपनी नीतियों के तहत कई बड़े-बड़े बयान देते नजर आते हैं। ताजा वाकया झारखंड से जुड़ा है।

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है।

Rahul Gandhi: ‘मैं व्यवसाय का समर्थक और एकाधिकार का विरोधी..,’ इशारों-इशारों में किस पर निशाना साध रहे Congress नेता?

Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों कई हिंदी और अंग्रेजी अखबारों में लेख लिखकर सभी को चौंका दिया। उनका लेख व्यापार जगत में एकाधिकार पर केन्द्रित था।

Train Accident Tamil Nadu: त्योहारी सत्र के बीच बीते रात करीब 11:30 बजे मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, चेन्नई (Chennai) के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस दौरान भीषण मंजर देखने को मिला। मालगाड़ी के कुछ बोगियों में आग भी लग गई जिसकी लपटें आसमान में उठती देखी गईं। Mysore-Darbhanga Bagmati Train के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब सियासी लपटें भी तेज हो रही हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस हादसे (Train Accident Tamil Nadu) को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “इस सरकार के जागने से पहले और कितने परिवारों को नष्ट होना होगा?”

Train Accident Tamil Nadu- केन्द्र सरकार पर Rahul Gandhi का करारा प्रहार

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के निकट कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर बीते रात एक भीषण ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। दरअसल अपने गंतव्य स्थल को जाती हुई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578) कावराईपेट्टई स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस दौरान रेलगाड़ी के कई पुर्जे बिखरे नजर आए। एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गईं जिन्हें सुचारू रूप से करने के के लिए राहत-बचाव का कार्य चल रहा है।

तमिलनाडु में हुए इस भीषण रेल हादसे (Train Accident Tamil Nadu) को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल एवं राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इसी क्रम में केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “मैसूर-दरभंगा ट्रेन दुर्घटना (Mysore-Darbhanga Bagmati Train Accident) बीते माह हुए भयानक बालासोर रेल दुर्घटना को दर्शाती है। बीते महीनों में अनेक रेल दुर्घटनाओं में कई जानें जाने के बावजूद कोई सबक नहीं लिया जाता। जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले और कितने परिवारों को नष्ट करना होगा?” राहुल गांधी द्वारा केन्द्र पर साधे गए निशाने को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।

कैसे हुआ हादसा (Train Accident Tamil Nadu)?

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के निकट कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन (Train Accident Tamil Nadu) पर हुए रेल हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है। दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह की मानें तो मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (Mysore-Darbhanga Bagmati Train Accident) मुख्य लाइन पर जाने के बजाय ट्रेन गलती से लूप लाइन पर चली गई। इसी वजह से सवारी गाड़ी, मालगाड़ी से टकरा गई और कई बोगियां बेपटरी हो गईं।

मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर रेलवे का पक्ष

मैसूर से दरभंगा के लिए निकली मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (Mysore-Darbhanga Bagmati Train Accident) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे की ओर से राहत-बचाव के कार्य किए गए। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दुर्घटना के कारण प्रभावित यात्रियों को चेन्नई सेंट्रल से दरभंगा जाने वाली विशेष ट्रेन में रवाना किया गया। ये ट्रेन अराक्कोणम, रेनीगुंटा और गुडुर होकर दरभंगा को जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories