Train Accident Tamil Nadu: त्योहारी सत्र के बीच बीते रात करीब 11:30 बजे मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, चेन्नई (Chennai) के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस दौरान भीषण मंजर देखने को मिला। मालगाड़ी के कुछ बोगियों में आग भी लग गई जिसकी लपटें आसमान में उठती देखी गईं। Mysore-Darbhanga Bagmati Train के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब सियासी लपटें भी तेज हो रही हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस हादसे (Train Accident Tamil Nadu) को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “इस सरकार के जागने से पहले और कितने परिवारों को नष्ट होना होगा?”
Train Accident Tamil Nadu- केन्द्र सरकार पर Rahul Gandhi का करारा प्रहार
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के निकट कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर बीते रात एक भीषण ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। दरअसल अपने गंतव्य स्थल को जाती हुई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578) कावराईपेट्टई स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस दौरान रेलगाड़ी के कई पुर्जे बिखरे नजर आए। एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गईं जिन्हें सुचारू रूप से करने के के लिए राहत-बचाव का कार्य चल रहा है।
तमिलनाडु में हुए इस भीषण रेल हादसे (Train Accident Tamil Nadu) को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल एवं राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इसी क्रम में केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “मैसूर-दरभंगा ट्रेन दुर्घटना (Mysore-Darbhanga Bagmati Train Accident) बीते माह हुए भयानक बालासोर रेल दुर्घटना को दर्शाती है। बीते महीनों में अनेक रेल दुर्घटनाओं में कई जानें जाने के बावजूद कोई सबक नहीं लिया जाता। जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले और कितने परिवारों को नष्ट करना होगा?” राहुल गांधी द्वारा केन्द्र पर साधे गए निशाने को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।
कैसे हुआ हादसा (Train Accident Tamil Nadu)?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के निकट कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन (Train Accident Tamil Nadu) पर हुए रेल हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है। दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह की मानें तो मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (Mysore-Darbhanga Bagmati Train Accident) मुख्य लाइन पर जाने के बजाय ट्रेन गलती से लूप लाइन पर चली गई। इसी वजह से सवारी गाड़ी, मालगाड़ी से टकरा गई और कई बोगियां बेपटरी हो गईं।
मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर रेलवे का पक्ष
मैसूर से दरभंगा के लिए निकली मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (Mysore-Darbhanga Bagmati Train Accident) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे की ओर से राहत-बचाव के कार्य किए गए। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दुर्घटना के कारण प्रभावित यात्रियों को चेन्नई सेंट्रल से दरभंगा जाने वाली विशेष ट्रेन में रवाना किया गया। ये ट्रेन अराक्कोणम, रेनीगुंटा और गुडुर होकर दरभंगा को जाएगी।