Home ख़ास खबरें Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप से मौत का आंकड़ा...

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप से मौत का आंकड़ा पहुंचा 4300 के पार, शवों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी

0

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह भूकंप के भीषण झटकों ने जबरदस्त तबाही मचाई है। खबर है कि तुर्की और सीरिया में 4300 से अधिक लोग मारे गए हैं। 24 घंटे बाद भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। घायलों की संख्या भी 17 हजार को पार कर गई है। भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.8 थी। तुर्की के बाद सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी कुछ सेकेंड के अंतराल पर भूकंप के तीन झटके आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र तुर्की के कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था।

ये भी पढ़ेंः E20 petrol: PM Modi देश को आज देंगें ई-20 पेट्रोल की सौगात, एशिया की सबसे बड़ी हैलिकॉप्टर फैक्टरी का करेंगे उद्घाटन

Turkey Earthquake से तुर्की-सीरिया में भारी तबाही

तुर्की की न्यूज वेबसाइट dailysabah.com के मुताबिक, भूकंप से देश में अब तक लगभग 3000 लोगों की जान चली गई है। करीब 15 हजार लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में अब तक 1400 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है और 2000 लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस तरह से दोनों देशों में मौत का आंकड़ा 4300 के पार चला गया है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती हैं, क्योंकि अभी भी बहुत सारे लोग मलबे के नीचे दबे हैं। घायलों में भी सैकड़ों लोकों की हालत गंभीर बनी हुई है। लेबनान और इजराइल से अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। USGS के मुताबिक, 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 78 आफ्टर शॉक्स रिकॉर्ड किए गए हैं. अच्छी बात यह रही कि इन सभी आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 4 से 5 के बीच रही।

इन शहरों में Earthquake से सबसे अधिक तबाही

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की और सीरिया के जिन 10 शहरों में सबसे ज्यादा तबाही मची है उसमें अंकारा, नूरदगी, कहरामनमारस, गाजियांटेप, डियर्बकिर, मालट्या शामिल हैं। इन शहरों में हजारों इमारतों के गिरने की खबर है। सैकड़ों लोग मलबे में दबे पड़े हैं। इन लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए हैं। भूकंप प्रभावित कई इलाकों में आपातकाल लागू कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः China News: 10 मिनट में भिड़े एक के बाद एक 49 वाहनों से मचा चीन में हाहाकार, 16 की मौत 66 घायल पहुंचे अस्पताल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version