Building Collapse in Junagadh: गुजरात के भारी बारिश से लगातार नुकसान हो रहा है। राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच गुजरात के जूनागढ़ से अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के चलते दो मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जर्जर-अनसेफ घरों पर मंडराया खतरा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जूनागढ़ के दातार रोड पर हुआ है। जहां, एक जर्जर इमारत भरभराकर गिर गई। यहां बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे घरों की नींव कमजोर पड़ने लगी है। वहीं, जर्जर और अनसेफ घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है।
बताया जा रहा है कि दो मंजिला इमारत के नीच सब्जी वालों की दुकानें थी। ऐसे में जब इमारत गिरी तो नीचे मौजूद सभी लोग मलबे की चपेट में आ गए। मलबे में 8 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
भारी बारिश में बहे वाहन और जानवर
बता दें कि गुजरात में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान हालत काफी बिगड़े हैं। राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं वाहन से लेकर जानवर तक बाढ़ के पानी में बह गए हैं। इसके अलावा सड़कों को भी भारी क्षति पहुंची है। बारिश के चलते दो NH (National Highway) और 10 राज्य राजमार्गों (State Highway) को बंद करना पड़ा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।