Udhayanidhi Stalin: ‘हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है। जिस तरफ भी चल देंगे, रास्ता हो जाएगा।’ सियासी हालात पर लिखा ये शेर तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की राजनीति को चरितार्थ कर रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन गर्मजोशी के साथ तमिलनाडु (Tamil Nadu) का नेतृत्व करने की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
हिंदी भाषा के विरोध की बात हो या सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने की, उदयनिधि स्टालिन की आवाज बुलंद नजर आती है। उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयानों और हिंदी विरोध की चर्चा आज उनके 48वें जन्मदिन (Udhayanidhi Stalin Birthday) पर भी हो रही है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या सीएम एमके स्टालिन के बाद उदयनिधि स्टालिन ही DMK की कमान संभालेंगे? ऐसे में आइए हम आपको सभी संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Udhayanidhi Stalin के हिंदी विरोध और सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर चर्चा!
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन का आज 48वां जन्मदिन है। इस खास अवसर पर उदयनिधि स्टालिन के हिंदी विरोध रुख और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल, उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) अपने दादा एम करुणानिधि और पिता एमके स्टालिन के तर्ज पर द्रविड पालिटिक्स की वकालत करते हैं। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हिंदी भाषा के विरोध में स्टालिन परिवार झंडा बुलंद रखता है। बीते दिनों चेन्नई के कोझीकोड में आयोजित एक कार्यक्रम में उदयनिधि ने हिंदी भाषा पर अपना रुख स्पष्ट किया था। उन्होंने कहा था कि हम हिंदी को जबरन स्वीकार नहीं करेंगे। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान को लेकर खूब सुर्खियां बनी थीं।
हिंदी भाषा के अलावा सनातन (Sanatana) हिंदू परंपरा पर भी उदयनिधि का रुख बेहद सख्त है। डिप्टी सीएम सनातन धर्म को ‘खत्म’ करने की बात भी कह चुके हैं। आश्चर्यजनक ये है कि उदयनिधि स्टालिन ने इस बात के लिए किसी प्रकार की माफी मांगना भी उचित नहीं समझा था। उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान की मुखालफत चारों तरफ हो चुकी है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी उदयनिधि पर करारा प्रहार कर चुके हैं।
CM MK Stalin के बेटे उदयनिधि के राजनीतिक भविष्य की चर्चा क्यों?
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (AIADMK) और BJP समेत अन्य कुछ दल तमिलनाडु में तेसी से उभर रहे हैं। विपक्षी दलों के पैठ के बीच CM MK Stalin के बेटे और वर्तमान डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन के राजनीतिक भविष्य की चर्चा जोरों पर है। पूर्व सीएम और दिवंगत DMK नेता एम करुणानिधि ने एमके स्टालिन को अपनी विरासत सौंपी थी। इसी तर्ज पर एमके स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सियासी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं। उदयनिधि स्टालिन को इसी क्रम में तमिलनाडु का डिप्टी सीएम भी बनाया गया है।
टिप्पणीकारों की मानें तो मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इशारों-इशारों में ही सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। डीएमके (DMK) की कमान आगे चल कर उदयनिधि स्टालिन को मिल सकती है। ऐसे में यदि डीएमके 2026 में तमिलनाडु की सत्ता में वापसी करने में सफल रही तो उदयनिधि को और अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं अगर 2026 विधानसभा चुनाव में डीएमके को मात हाथ लगती है तो यहां से उदयनिधि के सियासी परीक्षा की शुरुआत हो सकती है।