Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। सभी पार्टियो ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोशल मीडिया योद्धाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण नागरिकता संशोघन कानून का विरोध किया।
Amit Shah ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट में Amit Shah ने कहा “हमारे घोषणापत्र के पहले पन्ने पर क्या था? हम अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाएंगे। 500 वर्षों से, देश भर के भक्त एक भव्य राम मंदिर चाहते थे।” अयोध्या में राम मंदिर और रामलला को पूरे सम्मान के साथ ‘विराजमान’ मिला। जहां तक राम मंदिर का सवाल है, कांग्रेस पार्टी 70 साल तक ‘वोट बैंक’ के लालच में ‘अटकाना, भटकाना, लटकाना’ करती रही। कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी बहिष्कार किया”।
पीएम मोदी ने ‘आया राम, गया राम’ की राजनीति को किया खत्म
लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा “इन 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘आया राम, गया राम’ की राजनीति को खत्म करके देश को राजनीतिक स्थिरता दी है, पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 साल की पूर्ण बहुमत की सरकार दी। , पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया। बीआरएस और कांग्रेस पर लाखों-करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। लेकिन पीएम के खिलाफ 25 पैसे के भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है”। इसके अलावा 45 दिनों की छुट्टी लेने के लिए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की आलोचना करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी छुट्टी नही ली है और कोई भी उनके खिलाफ भष्ट्राचार का आरोप नही लगा सकता है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सीएए कानून को लागू करने के बाद विपक्ष ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।