UP News: योगी सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए यूपी पुलिस भर्ती परिक्षा 2023 को रद्द कर दिया है। वहीं अधिकारियों को आदेश दिया है, कि इस परीक्षा को 6 महीने के भीतर दुबारा कराया जाए। कई
कैंडिडेट्स की तरफ से पेपर लीक का आरोप लगाया जा रहा था। जिसके बाद सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया ।
योगी आदित्यानाथ ने क्या कहा?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्श पर जानकारी देते हुए लिखा कि “@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है”।
UP News: क्या है पूरा मामला?
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परिक्षा का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि भर्ती का पेपर पहले ही आउट हो गया था। (UP News) उनकी मांगे थी की इस परीक्षा को दुबारा कराया जाए। वहीं अब योगी सरकार की तरफ से परीक्षा को रदद करने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा का इंतजार सालों से कर रहे थे। योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती निकाली थी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों ने आवेदन किया था। बता दें की
कैंडिडेट्स ने सरकार से पेपर लीक मामले की जांच करने की मांग की थी।