UP News: 22 जुलाई 2024 से पवित्र श्रावण मास की शुरुआत होगी। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालु शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करेंगे और भगवान शिव की पूजा करेंगे। श्रावण मास के दौरान ही देश के विभिन्न हिस्सों से कांवड़ यात्री भी अपने कंधों पर कांवड़ लेकर शिवालय की ओर रवाना होंगे।
यूपी सरकार (UP News) इसी क्रम में कांवड़ यात्रा को लेकर पहले की सतर्क हो गई है। सीएम योगी ने श्रावण मास शुरू होने से पहले ही सभी महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर कांवड़ यात्रा की तैयारी से जुड़े कई निर्देश दिए हैं। ‘योगी सरकार’ की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले राज्य की तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी और इसी कड़ी में बिजली के जर्जर खम्भे तथा झूलते-लटकते तार आदि को ठीक किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर खास तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में 22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से सजग और सतर्क है। इसी क्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम निर्देश जारी किए हैं जिससे कि यात्रा निर्बाध रूप से जारी रह सके।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर बिजली के जर्जर खम्भे तथा झूलते-लटकते तार आदि ठीक कर लिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न आए। इसके अलावा सीएम योगी ने ये भी निर्देश जारी किए हैं कि यात्रा में परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत ही इसका हिस्सा रहे। DJ, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
यात्रा मार्ग पर मांस की बिक्री पर रोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुलेआम मांस आदि की बिक्री न हो। सीएम योगी ने इसके अलावा कांवड़ शिविर लगाने वालों का सत्यापन और उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी के निर्देश भी दिए हैं।