Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: गृहणियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार भेज सकती...

UP News: गृहणियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार भेज सकती है दो गैस सिलेंडर के पैसे

0
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश से एलपीजी सिलेंडर को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, योगी सरकार दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के बदले अब सभी ‘उज्ज्वला योजना’ (Ujjwala Yojana) के 1.75 करोड़ लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजेगी। सूत्रों की मानें तो इसके लिए प्रदेश सरकार ने कई बार मीटिंग भी कर ली है। दरअसल सत्ताधारी भाजपा की सरकार ने साल 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशवासियों से कहा था, कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह साल में दो बार (होली और दिवाली ) पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी। ऐसे में अब इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। 

प्रदेश वासियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट!

जी हां खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली से पहले प्रदेशवासियों को एलपीजी गैस देने के बदले उनके खाते में सीधे पैसा भेजने पर विचार कर रही है। ऐसे में इसका सीधा फायदा उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के 1.75 करोड़ लाभार्थियों  को मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक भाजपा सरकार लोगों के खाते में 914 रुपए भेज सकती है। ऐसे में सभी लाभार्थियों के बैंक एकाउंट्स और KYC की प्रक्रिया बहुत तेजी से पूरी की जा रही है। 

पैसा चाहिए तो इन बातों का रखना होगा ध्यान

अगर आप सरकार की तरफ से दी जाने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम सीधे अकाउंट में पाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत मिलने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दस्तावेजों को सरकारी पोर्टल पर अपडेट करवाना होगा। इस दौरान ई-KYC के जरिए आपका खाता संख्या से लेकर सभी जरूरी डिटेल्स को भरना होगा। इसके लिए सरकार हर तरफ से मदद भी कर रही है।     

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version