Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी में सरकारी योजना में लापरवाही करना कंपनी को पड़ा...

UP News: यूपी में सरकारी योजना में लापरवाही करना कंपनी को पड़ा भारी, लगा लाखों का जुर्माना

Date:

Related stories

UP News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा में वाटर लाइन डालने में की गई लापरवाही अफसर और संस्था के लोगों को भारी पड़ गई। जल जीवन मिशन के तहत महोबा में वाटर लाइन डालने का काम कर रही कंपनी पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने करीब 10 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।

गांव में वाटर लाइन डालने में देरी

बता दें कि जिले के दो गांव में वाटर लाइन डालने का काम कंपनी को दिया गया था लेकिन वाटर लाइन डालने में लेट लतीफ की खास जिले के एसडीएम नमामि गंगे और जल निगम के अधिशासी अभियंता पर गिरी है। दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तलब किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव ने विभाग के सभी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि बुंदेलखंड के महोबा जिले में हर घर जल योजना का लक्ष्य तेजी से किया जा रहा है। यहां ग्रामीणों को नल से जल पहुंचने का 97.50 फ़ीसदी से ज्यादा काम हो चुका है।

महोबा सबसे ज्यादा नल कनेक्शन वाला जिला है

प्रदेश का जिला महोबा सबसे ज्यादा नल कनेक्शन प्राप्त करने वाला जिला बन गया है इसका स्थान पूरे उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर आता है इस बीच पिछले सप्ताह समीक्षा के दौरान महोबा के कबरई विकासखंड के अलीपुर और सुखोरा गांव में वाटर लाइन नहीं होने की शिकायत मिली थी पूरे मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग ने अलीपुर और सुखोरा गांव से रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्ट में सामने आया कि वाटर लाइन का काम कर रही कंपनी अपने काम में लेटलतीफि कर रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज ने कंपनी पर करीब 10 लख रुपए का जुर्माना ठोका है और अगले 7 दिनों के अंदर गांव में वाटर लाइन बिछाने का निर्देश दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories