Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: Noida की CEO पद से हटाई गई Ritu Maheshwari, जानें...

UP News: Noida की CEO पद से हटाई गई Ritu Maheshwari, जानें अब किसे दिया गया पदभार की जिम्मेदारी 

Date:

Related stories

आज खैर में CM Yogi, तो कल गरजेंगे RLD चीफ Jayant Chaudhary; क्या वोटर्स को कर पाएंगे आकर्षित?

Jayant Chaudhary: पश्चिमी यूपी की खैर विधानसभा सीट खूब चर्चाओं में है। इसकी वजह है खैर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव (UP Bypolls)। इस सुरक्षित सीट को जीतने के लिए यूपी की सत्तारुढ़ दल बीजेपी और विपक्षी दल सपा ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है।

AKTU Result 2024: विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

AKTU Result 2024: यूपी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से बड़ी खबर सामने आई है। एकेटीयू ने विभिन्न स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर का परिणाम (AKTU Result 2024) जारी कर दिया है।

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आईएएस (IAS) रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) को नोएडा प्राधिकरण (CEO) पद से हटा दिया गया है। ऐसे में बताया जा रहा है, कि अब उनका तबादला आगरा कर दिया गया है। खबरों की मानें तो अब उन्हें बतौर आगरा कमिश्नर के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। वहीं उनकी जगह अब नोएडा के नए सीईओ (CEO) कानपुर के आईएएस अधिकारी लोकेश एम बना दिए गए हैं। दरअसल लोकेश एम कानपुर में बतौर कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे। ऐसे में देखा जाए तो उनका तबादला अब नोएडा कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 बड़े आईएएस अफसरों का तबादला किया था। ऐसे में फिर एक बार 2 तेजतर्रार अफसरों का तबादला कर दिया गया है।

तेजतर्रार अफसरों में गिनती होती है, लोकेश एम की

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा प्राधिकरण के नए अधिकारी लोकेश एम एक तेजतर्रार ऑफिसर हैं। उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था। वहीं उनके कामों की बात करें तो लोकेश ने सबसे पहले साल 2006 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ट्रेनिंग की थी, इसके बाद वह साल 2007 सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किए गए।

इसके बाद वह प्रयागराज में सीडीओ भी रहे। ऐसे ही वह उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इन जिलों के नाम कौशांबी ,अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर, मैनपुरी है। जहां वह जिलाधिकारी और खाद्य प्रसंस्करण एवं नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी रहे। ऐसे में देखा जाए तो लोकेश एम के पास प्रशासनिक अधिकारी का काफी अनुभव है। फिलहाल अब उन्होंने कानपुर से हटाकर नोएडा प्राधिकरण (अथॉरिटी) सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया है।

कुछ दिन पहले ही हुआ था 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

यह बात किसी से छिपी नहीं है, हमेशा से ही देखा गया है, कि प्रदेश सरकार बड़े अफसरों का अन्य विभागों में तबादला करती रहती है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 4 बड़े आईएएस अफसरों समेत 3 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories