UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आईएएस (IAS) रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) को नोएडा प्राधिकरण (CEO) पद से हटा दिया गया है। ऐसे में बताया जा रहा है, कि अब उनका तबादला आगरा कर दिया गया है। खबरों की मानें तो अब उन्हें बतौर आगरा कमिश्नर के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। वहीं उनकी जगह अब नोएडा के नए सीईओ (CEO) कानपुर के आईएएस अधिकारी लोकेश एम बना दिए गए हैं। दरअसल लोकेश एम कानपुर में बतौर कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे। ऐसे में देखा जाए तो उनका तबादला अब नोएडा कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 बड़े आईएएस अफसरों का तबादला किया था। ऐसे में फिर एक बार 2 तेजतर्रार अफसरों का तबादला कर दिया गया है।
तेजतर्रार अफसरों में गिनती होती है, लोकेश एम की
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा प्राधिकरण के नए अधिकारी लोकेश एम एक तेजतर्रार ऑफिसर हैं। उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था। वहीं उनके कामों की बात करें तो लोकेश ने सबसे पहले साल 2006 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ट्रेनिंग की थी, इसके बाद वह साल 2007 सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किए गए।
इसके बाद वह प्रयागराज में सीडीओ भी रहे। ऐसे ही वह उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इन जिलों के नाम कौशांबी ,अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर, मैनपुरी है। जहां वह जिलाधिकारी और खाद्य प्रसंस्करण एवं नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी रहे। ऐसे में देखा जाए तो लोकेश एम के पास प्रशासनिक अधिकारी का काफी अनुभव है। फिलहाल अब उन्होंने कानपुर से हटाकर नोएडा प्राधिकरण (अथॉरिटी) सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया है।
कुछ दिन पहले ही हुआ था 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला
यह बात किसी से छिपी नहीं है, हमेशा से ही देखा गया है, कि प्रदेश सरकार बड़े अफसरों का अन्य विभागों में तबादला करती रहती है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 4 बड़े आईएएस अफसरों समेत 3 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।