Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: Noida, Greater Noida और Lucknow में धारा 144 लागू, जानिए...

UP News: Noida, Greater Noida और Lucknow में धारा 144 लागू, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

0
UP News
UP News

UP News: दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन काफी सख्ती वाले रहेंगे। जी हां, ऐसे में जानिए क्या है यूपी की खबर(UP News)। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस 2024 (Republic Day 2024) और यूपी के अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple ) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए गए हैं।

जानिए UP News

इसी वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है। गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने शनिवार को कहा, ‘21 से 26 जनवरी तक पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू किया जाएगा।‘

लखनऊ में भी रहेगी पुलिस की मुस्तैदी

गौतम बौद्ध नगर पुलिस के इस आदेश के बाद एकसाथ 4 लोगों से अधिक लोग एक जगह पर इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने शनिवार को ये आदेश जारी किया। वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इसी तरह का आदेश लागू किया गया है।

शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्ती

आपको बता दें कि अतिरिक्त डीसीपी (कानून एवं व्यवस्था) हृदेश कठेरिया द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, प्रतिबंधों में पांच या अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, अनधिकृत जुलूस और प्रदर्शनों पर प्रतिबंध शामिल है, जो 21 से 26 जनवरी (छह दिन) तक लागू रहेगा।

किसी भी असामाजिक तत्व से निपटने के लिए पुलिस तैयार

उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न संगठों और किसान का विरोध प्रदर्शन भी प्रस्तावित है। ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकृत कार्यक्रमों के लिए उचित व्यवस्था करानी होगी।

अतिरिक्त डीसीपी ने कहा, ‘स्थिति की गंभीरता और तात्कालिकता को देखते हुए और समय की कमी के कारण किसी अन्य पक्ष को सुनवाई का अवसर प्रदान करना संभव नहीं है, इसलिए यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है।‘

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version