UP Politics: आज योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 28 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के ऊपर चर्चा हुई और इस सत्र को शुरू करने का आवाहन किया गया। बता दें कि सत्र करीब 4 दिन का होगा। के
जोकि 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा।
28 नंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है बता दें कि यह सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा। जोकि 1 दिसंबर तक चलेगा यानी कि यह सत्र करीब चार दिन तक चलेगा। राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023–24 के लिए अनुपूरक बजट भी इस दौरान पेश करेगी।
बता दें कि आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें शीतकालीन सत्र बुलाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में कैबिनेट बैठक होने वाली है।
सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात
बता दें इस बैठक में अयोध्या की विकास योजनाओं के अलावा बुनियादी ढांचे के विकास संबंधित परियोजनाओं के बारे में निर्णय लिया जा सकता है और उसके इंतजाम किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 6,90,242.43 करोड रुपए का मूल बजट पारित किया था।
बता दें कि योगी कैबिनेट विस्तार की बता दे कि योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा में यह बैठक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माने जा रही है इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।