Ghaziabad News: कहते हैं की वर्दी का रौब में कई बार लोग अपनी सारी हदें पार कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी देखने को मिला है। बताया जा रहा है की यहां UP पुलिस के एक सिपाही ने पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिपाही युवक की बुरी तरह पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर UP की स्मार्ट पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सिपाही ने जमकर की युवक की पिटाई
वीडियो में दिख रहा है की कैसे एक सिपाही बुरी तरह से युवक की पिटाई कर रहा है। पिटाई के दौरान युवक जमीन पर गिर जाता है, लेकिन सिपाही यहां भी नहीं रुकता और लगातार युवक की पिटाई करता रहता है।
इस दौरान सिपाही युवक पर लात-घूसों और थप्पड़ों की बरसात कर देता है। क्योंकि पिटने वाला व्यक्ति पुलिस में था, इसलिए आसपास के लोग भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं हुई और लोग वहां खड़े तमाशा देखते रहे।
आरोपी सिपाही पर हुआ एक्शन
बताया जा रहा है ये घटना 14 अगस्त की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल (Ghaziabad Viral Video) हो रहा है। ये घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना छेत्र की है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते सिपाही ने युवका की पिटाई कर दी।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही पर एक्शन हुआ है। बताया जा रहा है की आरोपी सिपाही के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।