Aaj Ka Mausam: दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक मौसम का अलग ही खेल चल रहा है। कहीं भयंकर गर्मी तो कहीं भयंकर बारिश तो किसी राज्य में ठंड ने दस्तक दे दी है। यानि मौसम का कुछ समझ ही नहीं आर रहा है। इसी बीच Bihar, Rajasthan समेत देश के कई राज्यों में जल्द शुरू होने वाला है ठंड का तांडव, अगर आसान भाषा में कहे तो इन राज्यों में भयंकर ठंड होने की उम्मीद है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानि 27 नवंबर के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि देश के अलग- अलग राज्यों में Aaj Ka Mausam कैसा रहेना वाला है।
Bihar Rajasthan में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
आपको बता दें कि बिहार में बीते कई दिनों से सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा Aaj Ka Mausam की बात करें तो आज सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। वहीं तेज हवाओं के कारण सिहरन बढ़ने की उम्मीद है। अगर राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में भी लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। विभाग के अनुसार राजस्थान में भी घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
Uttarakhand में कैसा रहेगा Aaj Ka Mausam
आपको बता दें कि अभी हाल ही में पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई थी। जिसके बाद सैलानी की भीड़ में काफी इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि ताजा बर्फबारी के मौसम Uttarakhand , हिमाचल प्रदेश के इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बर्फ गिरने की कोई संभावना नहीं है, हालांकि उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है (Aaj Ka Mausam)।
पंजाब, हरियाणा और यूपी में घने कोहरे का प्रकोप जारी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 27 नवंबर-01 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से यूपी के घने कोहरे से प्रदेशवासियों को दो चार होना पड़ रहा है। । वहीं अगर पंजाब और हरियाणा की बात करें तो पंजाब में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों से सटे होने के कारण पंजाब में मौसम खुशनुमा हो जाता है (Aaj Ka Mausam)।