Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ”मै अदना सा बालक बस..’, ट्रोल करने पर Abhinav Arora का यूट्यूबर्स...

”मै अदना सा बालक बस..’, ट्रोल करने पर Abhinav Arora का यूट्यूबर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन; जानें कोर्ट में कब होगी अगली सुनवाई

Abhinav Arora: मथुरा में सोशल मीडिया पर बाल संत के नाम से प्रसिद्ध अभिनव अरोड़ा एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे है। दरअसल यूट्यूबर्स पर केस दर्ज करने का मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

0
Abhinav Arora
Abhinav Arora - फाइल फोटो

Abhinav Arora: सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध Abhinav Arora एक बार फिर चर्चा में आ गए है। हालांकि इस बार उन्होंने सीधा जिला कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल कुछ दिन पहले अभिनव अरोड़ा को कई यूट्यूबर्स ने ट्रोल किया था। बता दें कि रामभद्राचार्य महाराज द्वारा अभिनव अरोड़ा का विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद कई यूट्यूबर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। माना जा रहा है कि इन्हीं सब से परेशान होकर बाल संत ने अब यूट्यूबर्स के खिलाफ एक्शन लेने का प्लान बनाया है। बता दें अभिनव के इस याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी। चलिए आपको बताते है इसस जुड़ी सभी अहम जानकारी

यूट्यूबर्स के खिलाफ Abhinav Arora का बड़ा एक्शन

ट्रोल मामले में Abhinav Arora ने अब कोर्ट का सहारा लिया है। अभिनव के वकील पंकज आर्य ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “आज कोर्ट में हमारी सुनवाई हुई है, कोर्ट ने हमारी बात को बहुत अचछे से सुना और समझा है, न्यायिक प्रक्रिया जारी है। कुछ लोग है जिन्होंने अभिनव अरोड़ा और सनातन धर्म के खिलाफ मुहिम चला रखी है।

इसी के खिलाफ हम न्यायालय में आएं है। इनको हम तब तक नहीं छोड़ेगे जब तक हमे पूर्ण रूप से न्याय नहीं मिल जाता है।

हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे

Abhinav Arora के वकील पंकज आर्य ने आगे कहा कि, चाहे हमे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े या हाईकोर्ट जाना पड़े हम इनको नहीं छोड़ेंगे। हमने यूट्यूबर्स के खिलाफ अदालत में एफआईआर की मांग की है, इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, और सख्त से सख्त सजा दी जाए। वहीं सुनवाई की अगली तारीख 3 जनवरी तय की गई है।

इस मामले में बाल संत ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “हम इतने भी बुरे नहीं थे जितने इल्जाम लगाए लोगों ने, भेड़ चाल में चलकर न जानें सारे कैसे बहक गए।

राधा नाम लेने को भी धंधा बताया लोगों ने, मैं अदना सा बालक बस अपने कान्हा जी का सेवक हूं”।

कौन है Abhinav Arora?

दिल्ली के रहने वाले 10 वर्षीय बाल संत Abhinav Arora हिंदू त्योहारों, धर्मग्रंथों और भगवान के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए अपनी आध्यात्मिक यात्रा साझा करते हैं। बता दें कि वह बाल संत के नाम से भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है। एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था कि उनकी दिनचर्या की शुरूआत प्रात: 3.30 बजे होती है। वह ब्रह्म मुहूर्त के दौरान ‘माला जाप’ (माला पढ़ना) से शुरुआत करते हैं, बता दें कि वह स्कूल भी जाते है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में अभिनव का एक वीडियो वायरल होने के बाद कई यूट्यूबर्स द्वारा उन्हें ट्रोल किया गया था।


Exit mobile version