Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGyanvapi case: ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद High Court का बड़ा आदेश, कथित...

Gyanvapi case: ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद High Court का बड़ा आदेश, कथित शिवलिंग की होगी कार्बन डेटिंग, ASI करेगा सर्वे

Date:

Related stories

Krishna Janmabhoomi Case में हिंदू पक्ष को बड़ी राहत! मुस्लिम पक्ष की दलीलों पर HC ने कह दी बड़ी बात; जानें डिटेल

Krishna Janmabhoomi Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट (HC) ने आज श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके सभी आपत्तियों को खारिज किया है और हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल किए गए 15 मुकदमों में अंतरिम फैसला सुनाया है।

Lucknow News: मुसलमानों के लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर HC की अहम टिप्पणी, इस्लाम का हवाला देकर कही बड़ी बात

Lucknow News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुसलमान लिव-इन रिलेशनशिप (Live in Relationship) को लेकर अहम टिप्पणी की है।

Gyanvapi case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। ज्ञानवापी परिसर में मौजूद कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और साइंटिफिक सर्वे कराने को मंजूरी दी। न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा की पीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को आदेश दिया कि- “शिवलिंग के अपर पार्ट का सर्वे करें। सर्वे के लिए सैंपल लेते समय 10 ग्राम से ज्यादा हिस्सा उसमें से न लिया जाए।”

17 अप्रैल को हुई थी सुनवाई

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 17 अप्रैल को ज्ञानवापी मामले में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के जिलाधिकारी को निर्देश दिया था कि वजू की कोई व्यवस्था करें। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि आगामी दिनों में जिलाधिकारी बैठक करके उचित फैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें: Hema Meena: 30 हजार की सैलरी में कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति ? महिला इंजीनियर के घर छापा पड़ा तो खुला इतना बड़ा राज

क्या है कार्बन डेटिंग और इसकी प्रक्रिया?

एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्बन डेटिंग किसी भी चीज की सही उम्र का पता लगाने के लिए की जाती है। कार्बन डेटिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल खास तौर पर पुरातत्व विभाग की ओर से किया जाता है। क्योंकि खोज में मिलने वाली मूर्तियों और ढांचों की सही उम्र का पता लगाया जाता है। दावा किया जाता है कि जिस भी चीज में कार्बन होता है, उसकी उम्र के लिए कार्बन डेटिंग की जाती है।

क्या है मामला ?

बता दें कि यह शिवलिंग ज्ञानवापी परिसर में 16 मई 2022 को वुजूखाने में मिला था। जहां हिंदू पक्ष का कहना है कि ये शिवलिंग है, जबकि मुस्लिम पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि वजू (हाथ धोने का स्थान) का फुव्वारा है। इस मामले में वाराणसी जिला जज ने कार्बन डेटिंग की मांग वाली अर्जी को खारिज कर दिया था। जिसके बाद से ये मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें: Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, PM के ‘मन की बात’ को क्यों बताया ‘Monkey Baat’ ?

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories