Allahabad University Registration: अगर अपने इस सत्र में अच्छे नबरों से (12 वीं) की परीक्षा पास कर ली है और आपको आगे की पढ़ाई के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) में एडमिशन लेना है तो यह आपके लिए ही है। दरअसल इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) कई यूजी कोर्सेज (Undergraduate Courses) में दाखिले (Allahabad University Admission 2023) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवार को चाहिए की वह सबसे पहले अपने फार्म को भर लें। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को CUET यानी की ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ के रिजल्ट के आधार पर दाखिला मिल सकेगा। ऐसे में ध्यान देने योग्य बात यह है, कि छात्र अपने फॉर्म को भरते समय काफी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि आपकी एक गलती इस एग्जाम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
पंजीकरण के लिए ऐसे करें अप्लाई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में फार्म भरने के लिए छात्र हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें। हम आपकी सुविधा के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) की ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक दे रहे हैं। सभी छात्र Allahabad University Admission 2023 की पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट (allduniv.ac.in) या फिर (aucuetug2023.cbtexam.in) पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
एडमिशन के लिए क्या है अहर्ता
जानकारी के मुताबिक UG में पंजीकरण (एडमिशन) में के लिए 12 जुलाई 2023 से फॉर्म को भरा जा सकता है, वहीं इसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई रखी गई है। ऐसे में छात्रों के पास बहुत कम दिन शेष बचे हैं। छात्रों को इसके लिए शुल्क जमा भी करना होगा। बता दें कि (General / OBC / EWS) के लिए 300 रुपए वहीं (SC और ST) के लिए 150 रुपए देय होगा। छात्रों को चाहिए कि वह अपना फार्म सावधानीपूर्वक भरें, क्योंकि पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान या उसके बाद कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। वहीं डाक्यूमेंट्स से डेटा नहीं मिलने पर पंजीकरण को रद्द किया जा सकता है। इसके साथ ही छात्रों को अपना सभी अपडेटेड डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहिए। जिसमे फोटो भी शामिल है।
इन बातों का बातों का रखना होगा ध्यान
फार्म भरने से पहले छात्रों को चाहिए कि वह फार्म भरने से पहले निम्न दस्तावेजों को अपने पास रखें। इसके बाद ही आवेदन करें। सर्वप्रथम आपको अपनी दो अपडेटेड फोटोग्राफ रखनी होगी, इसके बाद कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दाखिले के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट, सिग्नेचर साफ शब्दों में, एक सरकारी आईडी प्रूफ जैसे कि (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) इत्यादि रखना होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।