Meerut Video: अशिष्टता, अनादर या अभद्रता, इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी के साथ बदसलूकी हुई हो। हम ‘अशिष्टता’ का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक NRI महिला ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पूरा मामला यूपी के मेरठ (Meerut) जिले का है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘उत्तर प्रदेश ओआरजी न्यूज’ के हैंडल से मेरठ से जुड़ा वीडियो (Meerut Video) जारी किया गया है। इस हैंडल से जारी किए गए तीन वीडियो में एनआरआई महिला, रेस्टोरेंट मैनेजर और पुलिस का पक्ष बारी-बारी से सुना जा सकता है। एनआरआई महिला का आरोप है कि ‘हिजाब’ पहनने के कारण उसके साथ रेस्टोरेंट मैनेजर ने अशिष्टता की। मेरठ पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।
Meerut में ‘हिजाब’ के नाम पर अशिष्टता का आरोप!
‘उत्तर प्रदेश ओआरजी न्यूज’ नामक एक्स हैंडल से एक वीडियो (Video) जारी किया गया है।
यहां देखें Meerut Video
वीडियो में एक एनआरआई महिला और रेस्टोरेंट मैनेजर के बीच कहासुनी होते देखी जा सकती है। दोनों की बातचीत के दौरान एनआरआई महिला कहती है कि “आप ऑनर से बात कराइए। मैं फोन नहीं बंद करूंगी, आप क्या कर लोगी? हमारा बिल 1224 रुपए का हुआ है कोई जीरो बिल नही है।” रेस्टोरेंट मैनेजर कहती है कि “आप 4 घंटे से बैठे हुए हैं। हमने रेस्टोरेंट आपके लिए खाली नहीं रखा हुआ है। आप फोन बंद करिए और जाइए।”
‘न्यूज 18’ की एक खबर के मुताबिक मेरठ के लालकुर्ती बाउंड्री रोड स्थित रेडस्पून रेस्त्रां में एक एनआरआई मुस्लिम महिला रेस्टोरेंट अपने दोस्तों के साथ पहुंची। इस दौरान रेस्टोरेंट में बॉलीवुड गानों की जगह भजन बजा दिए गए। इसके बाद एनआरआई महिला और रेस्टोरेंट मैनेजर से कहासुनी भी हो गई। इस पूरे प्रकरण को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।
मेरठ से आए इस प्रकरण में रेस्टोरेंट मैनेजर का पक्ष भी सामने आया है। मैनेजर का कहना है कि “हिजाब से जुड़ा कोई प्रकरण है ही नहीं। 1:30 बजे वो बैठे और 6:30 बजे मैनें उन्हें टोका था। इससे पहले भी कई मोहम्मदन कस्टमर आते रहे हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”
मेरठ पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
रेस्टोरेंट में ‘हिजाब’ को लेकर छिड़े विवाद से जुड़े मामले का संज्ञान मेरठ पुलिस ने लिया है। मेरठ पुलिस का कहना है कि “इस प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी मेरठ कैंट को दी गई है। दोनो पक्षों के तर्क के आधार पर जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।”