Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Atiq Ahmed Chat: ‘आखिरी बार समझा रहा हूं…सबका हिसाब होगा’ अतीक की...

Atiq Ahmed Chat: ‘आखिरी बार समझा रहा हूं…सबका हिसाब होगा’ अतीक की हत्या के बाद वायरल हुई Whatsapp चैट

0
Atiq Ahmed Chat

Atiq Ahmed Chat: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। मौत के तीन दिन बाद उसकी एक कथित Whatsapp Chat सामने आई है। जेल से ही अतीक अहमद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी थी। जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज का रहने वाला है, लेकिन अतीक के खौफ के कारण वह लखनऊ शिफ्ट हो गया था। जिसके बाद जनवरी महीने में अतीक अहमद ने गुजरात स्थित साबरमती जेल से ही उसे धमकी दी थी।

आखिरी बार समझा रहा हूं…

व्हाट्सएप चैट में अतीक अहमद ने कहा कि- ‘मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया है। लेकिन सबसे ज्यादा फायदा तुम्हारे घर ने उठाया है। हमारे खिलाफि FIR लिखा रहे हैं और पुलिस के साए में काम कर रहे हैं। अगर पुलिस ने साए देना बंद कर दिया तो…। इसके आगे उन्होंने लिखा कि आपको आखिरी बार समझा रहा हूं बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं।’

Atiq Ahmed Chat
अतीक अहमद वायरल चैट

बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा

अतीक अहमद ने चैट में आगे लिखा है कि- ‘मैंने सब्र कर लिया है। मेरे कोई लड़के न डॉक्टर बनेंगे न वकील बनेंगे और सिर्फ हिसाब होना है और इंशाअल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा। जहां तक आपका घर है, कोई जान से मारने लायक नहीं है लेकिन मैं वादा कर रहा हूं आपसे, अच्छे मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर ये तीन लोग पीठ भर कर मार खाएंगे। मैं आपको आखिरी बार कह रहा हूं आप मेरे बेटे से ईडी ईडी कर रहे। ईडी ने अभी आपका पैसा सीज किया तो किया नहीं।’

ये भी पढ़ें: Supreme Court: अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में PIL दाखिल, 24 अप्रैल को SC में होगी सुनवाई

मैं अभी मरने वाला नहीं हूं

उन्होंने आगे लिखा है कि- ‘बेहतर ये है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है वो हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं। आपके घर ने अपनी किस्मत और अक्ल से कमाया, लेकिन हमारे जो पैसे हैं उसको तुरंत दे दें तो इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा। और शायद आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। कम लफ्जों में ज्यादा समझ लो मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह एक्सरसाइज करता हूं, दौड़ता हूं। बेहतर है हमसे आके मिल लो।’

Exit mobile version