Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAtiq Ahmed Shot Dead: क्या पति अतीक अहमद के जनाजे में शामिल...

Atiq Ahmed Shot Dead: क्या पति अतीक अहमद के जनाजे में शामिल होंगी शाइस्ता परवीन? जानिए कब करेंगी सरेंडर!

Date:

Related stories

अतीत हुए Atiq Ahmed के परिवार पर फिर गिरी गाज, रंगदारी के आरोप में बहनोई हुआ गिरफ्तार

Atiq Ahmed: अतीक अहमद भले ही अतीत हो चुके हैं पर उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। खबरों की माने तो अब अतीक के एक और बहनोई मोहम्मद अहमद को प्रयागराज की पूरामुफ्ती पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम की जान का रखवाला है ये ताबीज! इसलिए अब तक बची हुई है जान

Guddu Muslim: उमेश पाल शूटआउट में जिस एक आरोपी की तलाश पुलिस को अभी तक है, उसी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हम बात कर रहे हैं गुड्डू मुस्लिम की।

अब ED माफिया Atiq Ahmed के परिवार पर कसेगा शिकंजा, CA को किया तलब…बैंक अकाउंट को किया जाएगा फ्रीज

ईडी के द्वारा अब अतीक अहमद से जुड़े लोगों साथ ही परिवार के बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि ईडी जल्द ही कुछ खातों को फ्रीज भी कर सकती है।

प्रयागराज में Atiq Ahmed की कब्र पर कांग्रेस नेता ने रख दिया तिरंगा, भारत रत्न देने की भी मांग…पार्टी ने किया निष्कासित

प्रयागराज में एक कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को भारत रत्न देने और उनकी कब्र पर जाकर तिरंगा चढ़ाया है।

Atiq Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफिया की लिस्ट में शुमार अतीक अहमद और उसके भाई असरफ अहमद की प्रयागराज के एक सरकारी हॉस्पिटल के सामने गोली मार हत्या कर दी। यह हत्या ऐसे वक्त पर हुई है जब उसके बेटे असद अहमद को उसी दिन सुपुर्द ए खाक किया गया। मात्र कुछ ही सेकेंड में कुख्यात अपराधी अतीक को हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर खत्म कर दिया। बताया जा रहा था कि प्रयागराज के धूमगंज थाने की पुलिस दोनों ही भाइयों का मेडिकल चेकप के लिए सरकारी अस्पताल लेकर जा रही थी। लेकिन पत्रकार के भेष में आए तीन लोगों ने गोलियां दागी और एक माफिया युग का अंत कर दिया। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन जो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैं वह भी सरेंडर कर सकती हैं।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार हैं शाइस्ता परवीन

उमेश पाल की हत्या को अभी कुछ ही महीने बीते हैं की प्रयागराज से लगातार एक के बाद एक बड़ी खबरे आ रही हैं। जहां अभी कुछ दिनों के पहले ही अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ की टीम ने मार गिराया। वहीं अतीक अहमद और उसके भाई असरफ के मारे जाने के बाद से काफी दहशत का माहौल है।

वहीं बेटे असद उसके बाद पति अतीक के मारे जाने के बाद सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन आज अपने आपको सरेंडर कर सकती हैं। बता दें शाइस्ता परवीन पहले एआईएमआईएम और उसके बाद बीएसपी की नेता रह चुकीं है। वहीं अब माना जा रहा है कि शाइस्ता किसी भी वक्त प्रयागराज में कोर्ट के सामने समर्पण दे सकती हैं। हालंकि कई बार पहले भी उनके सेरेंडर की चर्चा चल रहे थी यह भी कहा जा रहा था कि वह बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं लेकिन वह नही आई।

ये भी पढ़ें: Atique Ahmed-Ashraf Ahmed: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, यूपी में धारा 144 लागू

सरेंडर के लगाए जा रहे हैं कयास

शाइस्ता परवीन के सरेंडर को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है की पति अतीक अहमद की हत्या के बाद वह समर्पण जरूर देंगी। कुछ महीने पहले हुए उमेश पाल की हत्या में शाइस्ता परवीन भी मुख्य आरोपी है। ये कहा जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या का पूरा षडयंत्र उन्होंने ही रचा था।

वहीं अतीक अहमद और असरफ की हत्या में शामिल तीनों ही शूटरों ने भी सेरेंडर दे दिया है। पूरे इलाके की जांच चल रही है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दफ़नाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जहां शनिवार को उसके बेटे असद को दफनाया गया था वहीं पर इन दोनों भाइयों को भी दफनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: माफिया के लाडले Asad Ahmed को परिवार से मिट्टी तक नहीं हुई नसीब, बेटे को देखने के लिए तरसता रह गया Atique Ahmed, लेकिन…

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories