सीएम ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
जानकारी के अनुसार अतीक अहमद को पुलिस की टीम मेडिकल के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान हमला हुआ। हमले में अतीक और अशरफ दोनों की मौके पर ही मौत (Atique Ahmed-Ashraf Ahmed) हो गई। इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।
#WATCH | Atiq Ahmed, his brother Ashraf Ahmed were brought for medical & while giving media byte, three people came as media persons and shot at them where both of them died. Three people have been arrested, they are being questioned. A journalist was also injured as he fell down… pic.twitter.com/qJcwuXH0Gq
— ANI (@ANI) April 15, 2023
पुलिस ने हमलावरों को दबोचा
सूत्रों की मानें तो जिस समय ये हमला हुआ उस समय दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और मेडिकल कॉलेज में शव को रखवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हमलावरों को मौके से पकड़ लिया है। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है।
Uttar Pradesh | Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed shot dead while being taken for medical in Prayagraj. pic.twitter.com/8SONlCZIm0
— ANI (@ANI) April 15, 2023
पुलिस आयुक्त का बयान
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि- ‘ प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए, उन्होंने हमला किया। तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ जारी है। उनके पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। एक पत्रकार को भी चोट आई है।’
उमेशपाल हत्याकांड में साजिश रचने का था आरोप
गौर हो कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। प्रयागराज में हुए राजूपाल हत्याकांड में उमेशपाल मुख्य गवाह थे। वहीं, अतीक अहमद पर इस हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप था।
आज ही बेटे को दफनाया गया था
बता दें, आज यानी शनिवार सुबह ही अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज में दफनाया गया था। इससे पहले गुरुवार उत्तर प्रदेश के झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद का एनकाउंटर कर दिया था। इसमें शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया गया था। असद पर पांच लाख रुपए का इनाम था।