Atique Ahmed Murder Case: प्रयागराज के कटरा इलाके में रहने वाले अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के आगे आज बम फेंका गया है। इस पर वकील विजय मिश्रा ने अपने घर पर बम फेंकने की खबर को फर्जी बताया है।
प्रयागराज कमिश्नर बोले- दो पक्षों का आपसी विवाद
इधर इस घटना की सूचना मिलते ही प्रयागराज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंच कर पता चला कि स्थानीय युवक हर्षित सोनकर का अन्य युवकों रौनक, आकाश सिंह और छोटे के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर कोई विवाद था। इस कारण रौनक ने उक्त युवकों का पीछा करते हुए उन पर बम फेंका। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर के मुताबिक ” कटरा में गोबर गली में बम की सूचना मिलने पर कर्नल गंज पुलिस मौके पर मौजूद हैं। इस दौरान जांच में आया कि दो पक्षों के आपसी विवाद में बम फेंका गया है।मौके पर कोई हताहत नहीं है।पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।अतीक अहमद के वकील के घर पर हमले की बात पूरी तरह असत्य है।कृपया भ्रामक खबरें न प्रसारित करें।”
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) April 18, 2023
जानें अतीक के वकील विजय मिश्रा ने क्या कहा
उधर दूसरी ओर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि बम की खबर फर्जी है,क्योंकि मेरा घर उंस जगह पर नहीं है जहां बम फेंका गया। मेरे बारे में गलत खबर न फैलाएं।
इसे भी पढ़ेंःAtiq Ahmed Chat: ‘आखिरी बार समझा रहा हूं…सबका हिसाब होगा’ अतीक की हत्या के बाद वायरल हुई Whatsapp चैट
शनिवार रात हुई थी माफिया अतीक और अशरफ की हत्या
बता दें शनिवार 15 अप्रैल 2023 की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या उस समय कर दी गई थी। जब उसकी मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी। इसी दौरान दोनों मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे। कि तभी मीडिया कर्मियों के भेष में पहुंचे तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर कई राउंड ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद हत्यारे शूटर्स ने मौके पर ही पुलिस सुरक्षाकर्मियों के सामने सरेंडर कर दिया था।
इसे भी पढ़ेंःBihar News: खनन माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा, टीम पर किया हमला…44 गिरफ्तार