Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Atique-Ashraf wives: माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद बीबियों में छिड़ी जंग,...

Atique-Ashraf wives: माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद बीबियों में छिड़ी जंग, जानें क्या है बड़ी वजह ?

0

Atique-Ashraf wives: माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ अहमद के प्रयागराज में हुए मर्डर के बाद अब एक नया विवाद सामने आ गया है। दोनों माफियाओं की बीबीयों शाइस्ता परवीन और जैनब के बीच हजारों करोड़ की दौलत के साम्रा्ज्य को लेकर मोर्चा खुल गया है। बता दें अतीक अहमद के वकील और उमेश पाल अपहरण कांड में दोषी सौलत हनीफ ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि अशरफ की बीबी जैनब संपत्तियों में बराबर का बंटबारा चाहती है। इसके लिए जैनब कानून का सहारा भी ले सकती है। दरअसल माफिया ब्रदर्स के जेल जाने के बाद से ही शाइस्ता और जैनब के बीच इतनी तल्खी बढ़ गई थी कि नाराजगी में जैनब घर को छोड़कर अपने मायके में रहने लगी थी।

क्या है अनबन की वजह

सूत्रों के मुताबिक मानें तो पहले अंदरूनी तौर पर रहने वाली अनबन अतीक और अशरफ के मर्डर के एक महीने में ही खुलकर सामने आ गई है। दरअसल जमीनों और दूसरे वसूली के सारे करोबार को शाइस्ता परवीन ने अपने हाथों में ले रखा है। उनसे जुड़ा हुआ हिसाब किताब और सारे पैसे भी शाइस्ता ही रखती थी। जिसके कारण देवरानी जैनब को शाइस्ता का रवैया कतई पसंद नहीं रहा। संपत्तियों के इसी कब्जे को लेकर दोनों फरार बीबीयां सरेंडर नहीं कर रहीं हैं और उन्हें कब्जाने की दोनों परिवारों के बीच होड़ लग गई है। सौलत हनीफ के एक चौंकाने वाले खुलासे के मुताबिक शूटआउट केस के बाद दोनों देवरानी-जेठानी वसूली के पैसे को लेकर उस पर दबाव बनाती थी।

इसे भीू पढ़ेंःThe Kerala Story Poster War: ‘ये सब एक ही लैला के दीवाने हैं’, बीजेपी के पोस्टर को लेकर ओवैसी ने साधा निशाना

अतीक-अशरफ में नहीं था कोई मतभेद

इन सब के बीच अतीक और अशरफ में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं हुआ, दोनों दोस्त की तरह थे और एक दूसरे के बच्चों को बेटे की तरह ही मानते थे। दोनों भाई आपसी रिश्ते में बहुत अच्छे थे और कहा जाता है कि वसूली के धंधे में दोनों के बीच गजब का तालमेल था। फिलहाल अशरफ की बीबी जैनब का मानना है कि शाइस्ता के बेटे असद के कारण ही उसके शौहर का मर्डर हुआ है।

इसे भीू पढ़ेंःगुजरात के 68 जजों के प्रोमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक, Rahul Gandhi को सजा सुनाने वाले जस्टिस पर भी गिरी गाज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version