Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Atul Subhash: मीडिया पर भड़क उठे Nikita Singhania के परिजन! ‘हमें कोई...

Atul Subhash: मीडिया पर भड़क उठे Nikita Singhania के परिजन! ‘हमें कोई बात..,’ कह कर किया वकील का जिक्र; देखें Video

Atul Subhash: 'हमें कोई बात नहीं करनी।' ऐसा कह कर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिजन आज मीडिया पर भड़क उठे। निकिता सिंघानिया के परिजनों ने मीडिया को खरी-खोटी सुनाते हुए वकील का भी जिक्र किया। इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

0
Atul Subhash
सांकेतिक तस्वीर

Atul Subhash: “पहले आप फोन बंद कीजिए।” ऐसा कहना है आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिजनों का। दरअसल अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मौत के बाद दहेज उत्पीड़न व अलगाव से जुड़े मुद्दों पर खूब चर्चा हो रही है। इस मामले में अतुल सुभाष के परिजनों ने अपना पक्ष रखते हुए निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) पर भर-भरकर आरोप भी लगाए हैं। इसी कड़ी में मीडिया अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया व उनके परिजनों का पक्ष जानने पहुंची थी। मीडिया का कैमरा देख निकिता सिंघानिया के परिजन भड़क उठे। अतुल सिंघानिया के सास और साला ने ‘हमें कोई बात नहीं करनी’ कह कर अपने वकील का जिक्र किया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना है।

मीडिया पर भड़क उठे Atul Subhash की पत्नी Nikita Singhania के परिजन!

‘आदित्य तिवारी’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में निकिता के परिजनों का पक्ष सुना जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

अतुल सुभाष की सास और साला कहते हैं कि “फोन बंद कीजिए, नहीं तो गलत हो जाएगा। हम लोग कोई बात नहीं करेंगे, अगर कुछ पता करना है तो कोर्ट जाइए, हमारा वकील बात करेगा।” बता दें कि आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मौत के बाद समस्तीपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर लोगों का जमावड़ा लगा है। अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) का परिवार यूपी के जौनपुर में स्थित रुहट्टा इलाके में रहता है। अतुल सुभाष से जुड़े प्रकरण में उनके ससुराल का पक्ष जानने मीडिया रुहट्टा इलाके में पहुंचा। था। इस दौरान अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिजन मीडिया का कैमरा देख भड़क उठे।

अतुल सुभाष की पत्नी Nikita Singhania से पूछताछ करेगी बेंगलुरु पुलिस

बेंगलुरु पुलिस ने मृतक अतुल सुभाष के भाई बिकास कुमार की तहरीर पर निकिता सिंघानिया व 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस आज जौनपुर आ रही है। बेंगलुरु पुलिस, अतुल सुभाष के आत्महत्या (Atul Subhash Suicide Case) से जुड़े मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास, साला और चाचा ससुर से पूछताछ करेगी। देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों की निगाहें अतुल सुभाष से जुड़े मामले पर टिकी हैं। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस अंतत: मामले में क्या पक्ष रखती है।

Exit mobile version