Ayodhya Airport: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राम-नगरी (अयोध्या) के दौरे पर हैं जहां उन्होंने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। इस भव्य एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 20 महीनो के अंदर बनाकर तैयार किया है। पीएम मोदी के हाथों एयरपोर्ट के उद्घाटन किए जाने के बाद इसका इस्तेमाल व्यापक स्तर पर उड़ान सेवा देने के लिए किया जाएगा। इससे अयोध्या के स्थानिय लोगों के साथ दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों का सफर भी आसान होगा और उड़ान सेवा के जरिए उन्हें बेहतरीन कनेक्टिविटी भी मिल सकेगी।
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने आज अयोध्या (Ayodhya) को बड़ा सौगात देते हुए महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “अयोध्या में आज प्रगति का उत्सव है और समस्त देशवासियों की तरह मैं भी उत्सुक हूं। हमारी विरासत ही हमें सही प्रेरणा देने के साथ सच का मार्ग प्रदर्शित करती है।” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम हमें दिव्य और भव्य राम मंदिर से जोड़ेगा।
अयोध्या में 15700 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटव व शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं।
AAI ने जारी की तस्वीर
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एक्सक्लूसिव तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में एयरपोर्ट के वेटिंग हॉल को देखा जा सकता है। एयरपोर्ट की दीवारों पर बनी प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा लोगों को खूब आकर्षित करती नजर आ रही है।
अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने अपने अयोध्या पर अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई है। इसके तहत अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या से दरभंगा तो वहीं दरभंगा से अयोध्या की रूट पर चलेंगी।
पीएम मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन से ही 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है जिसमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस और मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।