Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इस समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान के रुप में शामिल होंगे। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से हजारों साधु-संतो को निमंत्रित किया गया है। इसके अलावा यूपी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ लोग भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में 22 जनवरी को अयोध्या में वीवीआईपी मूवमेंट अत्याधिक रहेगा जिसको लेकर प्रशासन पहले ही सतर्क नजर आ रहा है। खबर है कि अयोध्या को सजाने के साथ ही ट्रैफिक व सुरक्षा समेत अन्य पहलुओं को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
ट्रैपिक व्यवस्था को लेकर अहम निर्देश
यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होन वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन को लेकर अयोध्या के स्थानिय प्रशासन के साथ पूरे यूपी का प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अहम मीटिंग की गई है। इस मीटिंग में प्रशासन से लोगों को सुल्तानपुर अयोध्या मार्ग के बार में जागरुक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल ज्यादातर लोग लखनऊ से अयोध्या आने के लिए कमता से चिनहट मटियारी के रास्ते बाराबंकी वाले मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने का निवेदन भी किया जाएगा जिससे की आवागमन आसान हो सके। इसके अलावा ट्रैफिक डायवर्जन व अन्य रूट पर यातायात संचालन को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है जिससे कि 22 जनवरी को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो सके।
सुरक्षा के खास इंतजाम
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी शासन की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे अयोध्या में 10000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जा रही है। वहीं AI तकनीक, इंटेलिजेंस ब्यूरे व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की मदद से भी अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे जाने की खबर है। शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अयोध्या में सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सज रही अयोध्या
अयोध्या नगरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सजती नजर आ रही है। खबर है कि अयोध्या लखनऊ हाईवे को राममय किया जाएगा। इस दौरान हाईवे किनारे स्थित सभी होटल, रेस्टोरेंट व सरकारी भवनों को सजाने की तैयारी है। वहीं दीवारों पर पेंटिंग के जरिए अयोध्या की विशेषताओं को उकेरा जा रहा है जिससे की राम नगरी की भव्यता और बढ़ती नजर आ सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।