Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कैसी होगी प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा? मतदान के जरिए सर्वश्रेष्ठ मूर्ति...

कैसी होगी प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा? मतदान के जरिए सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का चयन करेगा मंदिर ट्रस्ट! जानें डिटेल

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट आज वोटिंग के जरिए प्रभु श्रीराम लला की भव्य प्रतिमा का चयन कर सकता है।

0
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सारी तैयारियां जोरों पर हैं। राम मंदिर परिसर के साथ मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाले प्रतिमा को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर ट्रस्ट आज मूर्ति की चयन के लिए मतदान कर सकता है जिसके बाद गर्भगृह के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा का चयन किया जाएगा। बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय की ओर से मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किए जाने वाले प्रतिमा को लेकर बयान जारी किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिस मूर्ति में सबसे अधिक दिव्यता होगी और प्रभु श्रीराम के स्वरुप का भव्य झलक होगा उसे ही गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।

मतदान के जरिए होगा प्रतिमा का चयन

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारी दी गई जानकारी के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से आज प्रतिमा चयन को लेकर मतदान किया जाएगा। इसके तहत 51 इंच ऊंची मूर्ति के तीन डिजाइनों में से एक प्रतिमा का चयन किया जा सकेगा। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य मतदान करेंगे। बता दें कि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह करने का ऐलान भी कर दिया गया है।

बेजोड़ नक्काशी से भव्य नजर आ रहा मंदिर परिसर

राम मंदिर परिसर में पत्थरों से नक्काशी का बेजोड़ काम देखने को मिल रहा है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके तहत मंदिर परिसर के अंदर चल रहे नक्काशी कार्य की झलक देखी जा सकती है। कलाकारों द्वारा किए जा रहे बेजोड़ नक्काशी काम से मंदिर परिसर अपनी भव्यता से लोगों को आकर्षित करता नजर आ रहा है।

अयोध्या दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर यानी कल राम नगरी (अयोध्या) के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वो अयोध्या के लिए 11100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे और साथ ही राम नगरी में निर्मित नए हवाईअड्डे, पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, चौड़ी और सौन्‍दर्यपूर्ण सड़कों तथा अन्य नागरिक संरचना का उद्घाटन भी किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version